पटना: बिहार चुनाव के बीच विभिन्न दलों के नेता आक्रामक हो गए हैं. लोजपा और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जेडीयू ने चिराग पासवान पर निशाना साधा. जिसके बाद लोजपा और जेडीयू ने एक-दूसरे को औकात बताने की बता कही है.
चिराग पासवान एक सीट भी नहीं जीत पाएंगे
दूसरे चरण के चुनाव में लोजपा और जेडीयू एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. दोनों ओर से बयानबाजी जारी है. चिराग पासवान लगातार कह रहे हैं, "हमारी सरकार बनी तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे और नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे"
लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा है कि "दूसरे चरण में हम मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे और जेडीयू को ज्यादातर सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा. पूरे बिहार में जेडीयू के खिलाफ लहर है."
जेडीयू का खाता नहीं खुलेगा
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि चिराग पासवान दिवास्वप्न देख रहे हैं. उन्हें विधानसभा में एक सीट भी नहीं आएगी. वह सरकार बनाने का सपना कैसे देख रहे हैं? जहां सवाल भ्रष्टाचार का है तो नीतीश कुमार के राज में कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है. प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग चिराग पासवान को नोटिस नहीं कर देते हैं.