पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किये जाने पर बीजेपी पर जमकर हमला किया है. पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डर ( BJP scared of Rahul Gandhi) गयी है. यही कारण है कि साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई है. उनके ही एक विधायक हुआ करते थे जिन पर इस तरह का मामला हुआ था उन्हें सजा भी हुई थी, लेकिन आज तक उसकी सदस्यता नहीं गई.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुशील मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा 'करोड़ों पिछड़ों का अपमान करनेवाले कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए'
"आप खुद समझ लीजिए कि राहुल गांधी को समय क्यों नहीं दिया गया. एक सोची समझी साजिश है. विपक्ष को कमजोर करने की. लेकिन कुछ होने वाला नहीं है. देश की जनता जान रही है कि किस तरह की साजिश राहुल गांधी के साथ हुई है. एक पूंजीपति अदाणी को बचाने के चक्कर में राहुल गांधी की सदस्यता मोदी सरकार ने रद्द करवायी है यह सर्वविदित है"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
विपक्षी एकता जरूरी: देश की सभी विपक्षी पार्टी के बयान को लेकर भी पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान तेजस्वी यादव और अखिलेश सिंह यादव दे रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. हम उन्हें सलाह देना चाहते हैं कि वह ड्राइविंग सीट की बात कभी नहीं करें अभी एकता जरूरी है. विपक्षी एकता देश में नरेंद्र मोदी को गद्दी से हटाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है.
विरोध करने की जरूरतः पप्पू यादव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी के लोग किस तरह ड्राइविंग सीट की बात कर रहे हैं वह हमें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से सरकार में आ जाएगी तो निश्चित तौर पर वैसे लोग जो ड्राइविंग सीट की बात कर रहे हैं वह खलासी की भूमिका में भी नजर नहीं आएंगे. इसलिए जरूरी है एकजुट हों. फिलहाल राहुल गांधी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जो किया है विपक्ष को एकजुट होकर विरोध करने की जरूरत है.