पटना: राजधानी पटना में सोमवार को बीजेपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिव पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( Jap Supremo Pappu Yadav ) ने इस लाठीचार्ज की कड़ी शब्दों में निंदा की है. पप्पू यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली को देखकर हिटलर भी मात खा जाए.
ये भी पढ़ें:वाह रे सुशासन ! बिहार के CM नीतीश जी से मांगा मानदेय तो लाठी मिली
गौरतलब है कि सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में बीजेपी कार्यालय के पास जुटे हजारों पंचायत वार्ड सचिव पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी. इस मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में लाखों पंचायत वार्ड सचिव से अपना काम निकलवाने के बाद उन्हें दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया और उसके बाद उन पर जमकर लाठियां बरसाई है.
पप्पू यादव ने कहा कि लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों और वाटर कैनन से निकली पानी की बौछार से भींगे लोगों के बीच सोमवार की देर रात वे कंबल मुहैया करवाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग अपनी जुबान के जरिए मांग करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाठी, गोली के जरिए लोगों की जुबान बंद करने का काम कर रहे हैं.
जाप सुप्रीमो ने कहा कि पंचायत वार्ड सचिवों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेता 10 जनवरी को रेलवे चक्का जाम करेंगे और उसके बाद पटना के गांधी मैदान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. सरकार अगर पंचायत वार्ड सचिवों को छेड़ेगी तो वे सरकार को नहीं छोड़ेंगे.
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराब पीने वाले लोगों को बिहार नहीं आने वाले बयान पर घेरते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किए गए टिप्पणी पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी की रट लगाए हुए हैं और पीने वाले सबसे ज्यादा बिहार में अधिकारी और नेता है. सीएम को सबसे पहले ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. सीएम के द्वारा दिए गए इस बयान पर अहंकार की बू आती है.
ये भी पढ़ें:वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज: JDU ने कहा- किसी को भी कानून उल्लंघन का अधिकार नहीं, LJP ने बताया शर्मनाक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP