ETV Bharat / state

पटना राजद कार्याल में जनसुवाई का आयोजन, 100 से ज्याद लोगों की फरियाद 2 मंत्रियों ने सुना - राजद प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के घोषणा के बाद से मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:02 PM IST

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार को राजद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया (Janta Darbar IN RJD Office Patna) जा रहा है. पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में ‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत तीसरे सप्ताह में खान एवं भूतत्व मंत्री डाॅ रामानंद यादव (Mines Minister Dr Ramanand Yadav) एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) ने राज्यभर से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना.

ये भी पढ़ें-राजद का जनता दरबार में जगदानंद सिंह के पहुंचने से नेताओं में हर्ष का माहौल, रोहतास से पहुंचे फरीयादी

"सुनवाई कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा और अगले मंगलवार को राजद से जुड़े मंत्री कार्यालय में बैठकर आमलोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण किया जा रहा है. लोगों की शिकायत के समधान के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. जो काम फोन से हो सकता था, उसे फोन के माध्यम से समाधन के लिए अधिकारियों को कहा गया. इसके अलावा लिखित भी आवेदन विभागों को भेजे जा रहे हैं."-एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता

जिलों से आये फरियादियों की समस्याओं को मंत्रियों ने सुनाः राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि जनसुनवाई में विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. मंगलवार को 100 से अधिक लोगों ने अपने क्षेत्र तथा विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए दोनों मंत्रियों को आवेदन दिये, जिसके बाद मंत्री ने संबंधित आवेदनों को आलोक में कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों तथा विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर मंत्रियों के सहयोग के लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- पटना राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्री आलोक मेहता बोले जनता की परेशानी दूर किया जायेगा

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार को राजद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया (Janta Darbar IN RJD Office Patna) जा रहा है. पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में ‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत तीसरे सप्ताह में खान एवं भूतत्व मंत्री डाॅ रामानंद यादव (Mines Minister Dr Ramanand Yadav) एवं श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) ने राज्यभर से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना.

ये भी पढ़ें-राजद का जनता दरबार में जगदानंद सिंह के पहुंचने से नेताओं में हर्ष का माहौल, रोहतास से पहुंचे फरीयादी

"सुनवाई कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा और अगले मंगलवार को राजद से जुड़े मंत्री कार्यालय में बैठकर आमलोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण किया जा रहा है. लोगों की शिकायत के समधान के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. जो काम फोन से हो सकता था, उसे फोन के माध्यम से समाधन के लिए अधिकारियों को कहा गया. इसके अलावा लिखित भी आवेदन विभागों को भेजे जा रहे हैं."-एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता

जिलों से आये फरियादियों की समस्याओं को मंत्रियों ने सुनाः राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि जनसुनवाई में विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. मंगलवार को 100 से अधिक लोगों ने अपने क्षेत्र तथा विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए दोनों मंत्रियों को आवेदन दिये, जिसके बाद मंत्री ने संबंधित आवेदनों को आलोक में कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों तथा विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर मंत्रियों के सहयोग के लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- पटना राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्री आलोक मेहता बोले जनता की परेशानी दूर किया जायेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.