ETV Bharat / state

NRC के विरोध में जनसभा का आयोजन, कन्नन गोपीनाथ ने की लोगों से रैली में भाग लेने की अपील

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:25 PM IST

पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथ लगातार बिहार में संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर वाम दल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने पटना में दो आमसभा की और जनता से आह्वान किया कि वो एनपीआर का विरोध करें.

jansabha against NRC in patna
एनआरसी के विरोध में जनसभा का आयोजन

पटना: लोक परिषद पटना की ओर से 'हम भारत के लोग' के बैनर तले लगातार एनआरसी के विरोध में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी में सोमवार को लोहानीपुर और एल्बर्ट एक्का मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों से आह्वान किया गया कि 23 फरवरी को वाम दल की ओर से गांधी मैदान में आयोजित सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में होने वाले रैली में भाग लें. इस जनसभा को मुख्य रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने संबोधित किया.

दो आमसभा को किया संबोधित
कन्नन गोपीनाथ लगातार बिहार में 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' अभियान को लेकर वाम दल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने पटना में दो आमसभा की और जनता से आह्वान किया कि वो एनपीआर का विरोध करें. क्योंकि सरकार एनपीआर के बहाने ही एनआरसी लाना चाहती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस में होगी बड़ी टूट! JDU के संपर्क में कई विधायक: अशोक चौधरी


'संविधान विरोधी है कानून'
पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने कहा कि सरकार एनपीआर के मुद्दे पर जबतक बैकफुट में नहीं जाती, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सीएए को सरकार को वापस लेना होगा. क्योंकि ये कानून संविधान विरोधी है और हम संविधान को खतरे में नहीं देखना चाहते हैं.

पटना: लोक परिषद पटना की ओर से 'हम भारत के लोग' के बैनर तले लगातार एनआरसी के विरोध में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी में सोमवार को लोहानीपुर और एल्बर्ट एक्का मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों से आह्वान किया गया कि 23 फरवरी को वाम दल की ओर से गांधी मैदान में आयोजित सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में होने वाले रैली में भाग लें. इस जनसभा को मुख्य रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने संबोधित किया.

दो आमसभा को किया संबोधित
कन्नन गोपीनाथ लगातार बिहार में 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' अभियान को लेकर वाम दल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने पटना में दो आमसभा की और जनता से आह्वान किया कि वो एनपीआर का विरोध करें. क्योंकि सरकार एनपीआर के बहाने ही एनआरसी लाना चाहती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस में होगी बड़ी टूट! JDU के संपर्क में कई विधायक: अशोक चौधरी


'संविधान विरोधी है कानून'
पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने कहा कि सरकार एनपीआर के मुद्दे पर जबतक बैकफुट में नहीं जाती, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सीएए को सरकार को वापस लेना होगा. क्योंकि ये कानून संविधान विरोधी है और हम संविधान को खतरे में नहीं देखना चाहते हैं.

Intro:एंकर लोक परिषद पटना द्वारा हम भारत के लोग बैनर तले लगातार एनपीआरसी के विरोध में जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है राजधानी पटना में आज लोहानीपुर और एल्बर्ट एक्का का मैदान जनशक्ति प्रेस में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से आह्वान किया गया कि 23 फरवरी को वाम दल द्वारा गांधी मैदान में आयोजित सी ए ए एनपीआर और एनआरसी विरोध करनेवाले रैली में भाग लें इस जनसभा को मुख्यरूप से पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ संबोधित किया


Body: कन्नन गोपीनाथ लगातार बिहार में संबिधान बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर वाम दल के साथ नजर आ रहे हैं आज राजधानी पटना में उन्होंने दो आमसभा की और जनता से आह्वान किया कि वो एनपीआर का बिरोध करें क्योंकि सरकार एनपीआर के बहाने ही एनआरसी लाना चाहती है पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथ ने कहा कि सरकार एनपीआर के मुद्दे पर जबतक बैकफुट में नही जाती तबतक हमारा आंदोलन चलता रहेगा सरकार जो सीएए लाया है वो भी गलत है उसे भी सरकार को वापस लेना होगा क्योंकि ये कानून संबिधान विरोधी है और हम संबिधान को खतरे में नही देखना चाहते है


Conclusion:निश्चित तौर पर वाम दल की रैली बंद को सफल बनाने के लिए लगातार जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिससे की बड़ी से बड़ी संख्या में लोग 23 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित रैली में शिरकत करें अब देखना यह दिलचस्प होगा गांधी मैदान के रैली में लोगों को भीड़ जुटाने में वह सफल हो पाते हैं या नहीं बाइट कन्नन गोपीनाथ पूर्व आईएएस अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.