पटना: कोरोना महामारी के बीच देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के बिहटा प्रखंड में भी कोरोना संक्रमण के बीच धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. पहाड़पुर गांव के बिक्रम विधानसभा से आरजेडी नेता रणधीर यादव उर्फ पप्पू यादव ने भी अपने आवास पर भगवान जन्माष्टमी पूजा का विशेष आयोजन किया. जिसमें पूरे विधि विधान के साथ और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा की गई.
इस पूजा में आए सभी लोगों को आरजेडी नेता की ओर से मास्क दिया गया. साथ ही साथ सेनिटाइजर से हाथ धुलवाया गया. वहीं, आरजेडी नेता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण रात के 12 बजे यादव कुल में जन्म लिए थे. उन्होंने अपने अत्याचारी कंस मामा का विनाश किया. सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए आज का दिन बेहद पवित्र दिन है. इस दिन जो भक्त सच्चे मन से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं, भगवान उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस की वजह से मंदिर बंद है. जिस वजह से थोड़ी मायूसी जरूर है, लेकिन इससे भगवान की आराधना में कोई फर्क नहीं पड़ता.
'तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
इसके साथ ही जन्माष्टमी के मौके पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना कर जल्द से जल्द देश से कोरोना महामारी खत्म हो और पहले की तरह सभी लोग जीवन जी सकें इसकी मन्नत मांगी. इसके अलावा उन्होंने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. राज्य की जनता ने ऐसा मन बना लिया है. पिछले 15 सालों से एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास के नाम पर केवल धोखा किया है और इस धोखे से बिहार की जनता ऊब चुकी है. इस बार बिहार में बदलाव आकर रहेगा.
जन्माष्टमी पूजा के बाद कीर्तन भजन
बता दें कि जन्माष्टमी पूजा के बाद भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुर के कोइलवर प्रखण्ड के आए गिरिधर व्यास और उनकी मंडली ने समा बांधा दिया. वहीं, इस पूजा में तमाम पंचायत से लेकर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण से महामारी के खात्मे की प्रार्थना की. इस मौके पर विवेक कुमार, जनप्रतिनिधि मनोज यादव, अनिल क्रांति, आरजेडी दलित सेना के जिलाअध्यक्ष नंद पासवान, भरत यादव, मुखिया तारानगर पंचायत प्रतिनिधि साधु सिंह और सरपंच प्रतिनिधि संजय सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.