पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिया गया हैं. बीजेपी की ओर से तमाम युवा चेहरों पर दांव लगाया गया है. पार्टी ने कैबिनेट में ज्यादातर युवाओं को तवज्जो दी है. युवा नेताओं ने भी पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है.
बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री जनक राम को मंत्री बनाया है. जनक राम को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाया जाएगा और दूसरा यह कि उन्हें खान भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि जनक राम का लोकसभा टिकट कट गया था और उन्हें पार्टी की ओर से भरोसा दिलाया गया था.
पढ़ें: बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज
बीजेपी के युवा नेता आलोक रंजन झा को भी पार्टी ने मंत्री बनाया है. आलोक रंजन झा कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री बनाए गए हैं आलोक रंजन झा कोशी क्षेत्र से आते हैं. कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा है कि मैं अपने विभाग के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने की कोशिश करूंगा, युवा सशक्त होंगे तो देश के विकास में प्रतिभागी बनेंगे.
ये भी पढ़ें: कोहली ने हार का बहाना नहीं खोजा, यह उनकी कप्तानी की खूबसूरती है : ब्लेक
'मैं केंद्रीय नेतृत्व आभार व्यक्त करता हूं. मैंने उम्मीद भी नहीं की थी कि मुझे मंत्री बनाकर विधान परिषद भेजा जाएगा. लेकिन पार्टी ने मेरे ऊपर भरोसा किया है. मैं भी पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा: बिहार में अवैध उत्खनन रोकना मेरी प्राथमिकता होगी': जनक राम, मंत्री, खान भूतत्व विभाग