पटनाः बिहार के मसौढ़ी के नूरा पंचायत में एसडीएम, बीडीओ, सीडीपीओ और प्रखंड प्रमुख ने जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मकसद सिर्फ यही है कि सरकार की चल रही तमाम योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाए और साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया जाए.
ये भी पढ़ेंः Operation Drishti In Masaurhi: नक्सल इलाके में जन सहयोग से पुलिस ने लगाया CCTV, 11 जगहों पर लगेंगे 44 कैमरे
"पिछले 10 सालों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या फलाफल हुआ है, आम आदमी तक क्या लाभ पहुंचा है, उन लोगों के बीच जीवन में क्या बदलाव हुए हैं इन सारी चीजों पर जनता से फीडबैक लिया जाएगा, साथ ही जिन लोगों को इन योजनाओं के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है, इस संवाद के जरिए उन तक सभी जानाकरी पहुंचाई जाएगी"- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी
जनसंवाद के जरिए समस्याओं का हो रहा निष्पादनः इस मौके पर एसडीएम प्रीति कुमारी ने आम जनता से अपील की है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है, उसका वह पूरा लाभ उठाएं जहां भी जो समस्या है संबंधित पदाधिकारी को बोलें वह त्वरित निष्पादन करेंगे. जनसंवाद के जरिए आम जन को सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें न केवल बताया जा रहा है बल्कि उन्हें जागृत भी किया जा रहा है. उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन भी किया जा रहा है.
सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानाकरीः नूरा पंचायत में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के साथ हर घर नल जल, कस्तूरबा विद्यालय और सात योजना, विद्यालय मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, पंचायत सरकार भवन, मिशन इंद्रधनुष, दवा वितरण अभियान, मातृत्व वंदना योजना, जाति आधारित गणना, निर्वाचन, जल जीवन हरियाली ,जल शक्ति मिशन, कृषि योजनाएं सहित विभिन्न विभागों के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी आम जन को बताया गया.