पटना : जनअधिकार पार्टी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Pappu Yadav will join Bharat Jodo Yatra) में शामिल होगी. पटना में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Supreme Pappu Yadav) ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी की एक-एक कार्यकर्ता बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के साथ खड़ी है. राहुल गांधी जब बिहार में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर निकलेंगे तो मैं और मेरे साथ मेरी पूरी पार्टी के लोग इस यात्रा में शामिल होगी. भारत जोड़ो यात्रा आज देश की आवाज बन गई है.
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की बढ़ेगी परिपक्वता, आलू-धान की खेतीबाड़ी का ज्ञान होगा: संजय तिवारी
उन्माद फैलाने वालों नेताओं को नहीं मिले टिकट : पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कई नेता अभिनेता और मंत्रियों की शादी दूसरे धर्मों में हुई. क्या वह लव जिहाद नहीं था. जाति धर्म मजहब के नाम पर उन्माद फैलाने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए. लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है. यह राजनीति को हथियार बनाने वाले लोगों के दिमाग की उपज है. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया. जाति आधारित गणना के मसले पर भी सबको साथ आना चाहिए.
नवादा कांड पर पीएम का नहीं आया संवेदना संदेश: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लगातार आत्महत्याएं हो रही है. नवादा कांड के बाद पीएम या किसी केंद्रीय मंत्री का संवेदना संदेश नहीं आया. यह बिल्कुल संवेदनहीन है. मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि नवादा मामले में धारा 302 के तहत कार्रवाई का आदेश दें. आरा में पिछले 10 दिनों में 12 हत्याएं हुईं. लोग नशे में डूबते जा रहे हैं. अपराधी अस्पताल और जेल में बैठकर वसूली कर रहे हैं. इसमें जनप्रतिनिधि की संलिप्तता देखी गई है. मैं मांग करता हूं कि जनप्रतिनिधियों की संपत्ति और उनके हथियारों की जांच कराई जाय.
जाप छात्राओं को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराएगी : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने छात्र संघ चुनाव के बाद पटना विश्वविद्यालय में सभी सुविधाएं बहाल करने की मांग की. उन्होंने ने घोषणा की कि चुनाव के बाद जनअधिकार पार्टी छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराएगी. छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक पार्टियां पैसे वाले कैंडिडेट को खड़ा कर देती हैं लेकिन हमने चुनाव में सायंस कॉलेज के एक संघर्षशील, प्रतिभाशाली दलित उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश को टिकट दिया है. हम एक शिक्षित चाय बेचने वाली संघर्षशील लड़की के लिए भी लड़ रहा हूं. हमारी ताकत छात्र व युवा हैं और हम छात्रों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें : पटना में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा-'डरो नहीं संघर्ष करो, बीजेपी को गद्दी से हटाना लक्ष्य'
"जन अधिकार पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के साथ खड़ी है. राहुल गांधी जब बिहार में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर निकलेंगे तो मैं और मेरे साथ मेरी पूरी पार्टी के लोग इस यात्रा में शामिल होगी. भारत जोड़ो यात्रा आज देश की आवाज बन गई है." -पप्पू यादव,जन अधिकार पार्टी. अध्य्क्ष