पटनाः नेशनल चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में स्वर्ण पदक जीतने के बाद जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh won gold medal) को बधाइयों का तांता लगा है. बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें- MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड
गोल्ड मेडल जीतने के बाद विधानसभा पहुंची विधायक का विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित अन्य सदस्यों ने स्वागत किया. इस स्वागत से गदगद हुईं श्रेयसी सिंह ने कहा कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.
श्रेयसी सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग भी ठीक ढंग से नहीं कर पाए थे. इस कारण से कॉन्फिडेंस नहीं था, उसके बावजूद 2019 की जीत को डिफेंड किए हैं. इससे काफी खुशी हो रही है. वहीं, जमुई में सोना मिलने को लेकर उन्होंने कहा 'जमुई के लोगों के लिए अच्छी खबर है. सोना बरस रहा है. जमुई ही नहीं बिहार का कोई भी आदमी नहीं चाहता होगा कि मैं शूटिंग छोड़ दूं.
इसे भी पढ़ें- बिहार की विधायक ने लगाया गोल्ड पर निशाना, पहले भी कर चुकी हैं कमाल
बता दें कि विधानसभा पहुंचने पर जमुई विधायक को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सम्मानित (Vijay Sinha honored MLA Shreyasi Singh) किया. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय में पुष्पगुच्छ और विधानसभा की पुस्तिका भेंट कर श्रेयसी सिंह को सम्मानित किया.
गौरतलब है कि श्रेयसी सिंह ने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिलाओं के ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है. शूटिंग के क्षेत्र में श्रेयसी सिंह अब तक दो पदक जीत चुकी हैं. वो बिहार के जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक बेहतरीन शूटर भी हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP