पटना: पटनासिटी चौक शिकारपुर स्थित नाला पर बुधवार को जल्ला किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने व अन्य मांगों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचारी को शरण देने और बचाने का आरोप लगाया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट को नकारते हुए कहा कि यह बजट किसानों के हित में नहीं किया गया है. इससे किसी भी किसान का भला नहीं हो सकता. किसानों की मांग जायज है. इसको लेकर केंद्र सरकार को किसान कानून वापस ले लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें - रोहतास: कृषि कानून के विरोध में NCP कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. उसके बावजूद भी प्रस्तावित बजट में किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिसको लेकर आज जल्ला किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया है.