ETV Bharat / state

लालू की स्वास्थ्य मामले में RIMS चिकत्सक को मिला कारण बताओ नोटिस

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:24 AM IST

मीडिया में लालू यादव के स्वास्थ्य की खबर को लेकर जेल प्रंबधन ने रिम्स प्रबंधन से सवाल किया है. जेल प्रबंधन ने पूछा है कि बिना अनुमति के डॉक्टर ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में क्यों बयान दिया है?

health
रिम्स अस्पताल

रांची/पटना: लालू यादव के साथ-साथ चिकित्सक भी अब परेशानी में घिरते दिख रहे हैं. पिछले दिनों डॉक्टर उमेश प्रसाद द्वारा लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर दिए गए बयान पर जेल प्रबंधन ने रिम्स प्रबंधन से सवाल किया है. बिना जेल प्रबंधन के अनुमति से डॉक्टर ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में क्यों बयान दिया है.

इस मामले में रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जेल प्रबंधन के सवाल पर फिलहाल डॉ. उमेश प्रसाद से पूछा गया है कि क्या उनके तरफ से कोई भी बयान जारी किया गया है? वहीं, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी पता चल रहा है कि डॉक्टर उमेश प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके द्वारा लालू यादव के स्वास्थ्य से जुड़ी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि चारा घोटाला मामले लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में एक बड़े राजनीतिक कैदी के रूप में इलाज चल रहा हैं. इस वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में कई बार सरकार के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं. इसीलिए प्रशासन और जेल प्रबंधन की ओर से यह सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की तरफ से बयान जारी ना की जाए.

रांची/पटना: लालू यादव के साथ-साथ चिकित्सक भी अब परेशानी में घिरते दिख रहे हैं. पिछले दिनों डॉक्टर उमेश प्रसाद द्वारा लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर दिए गए बयान पर जेल प्रबंधन ने रिम्स प्रबंधन से सवाल किया है. बिना जेल प्रबंधन के अनुमति से डॉक्टर ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में क्यों बयान दिया है.

इस मामले में रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जेल प्रबंधन के सवाल पर फिलहाल डॉ. उमेश प्रसाद से पूछा गया है कि क्या उनके तरफ से कोई भी बयान जारी किया गया है? वहीं, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी पता चल रहा है कि डॉक्टर उमेश प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके द्वारा लालू यादव के स्वास्थ्य से जुड़ी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि चारा घोटाला मामले लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में एक बड़े राजनीतिक कैदी के रूप में इलाज चल रहा हैं. इस वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में कई बार सरकार के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं. इसीलिए प्रशासन और जेल प्रबंधन की ओर से यह सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की तरफ से बयान जारी ना की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.