ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: पहले फेज के लिए जय महाभारत पार्टी ने किया 71 उम्मीदवारों की घोषणा - Press conference of Jai Mahabharat Party in Patna

राजधानी पटना में जय महाभारत पार्टी ने प्रेस कॉन्फेंस कर पहले फेज के लिए 71 उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. आने वाले 2 से 4 दिनों में अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

bihar
जय महाभारत पार्टी
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में मंगलवार को जय महाभारत पार्टी ने प्रेस कॉन्फेंस कर पहले चरण के लिए 71 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान अनंत विष्णु और कई नेता मौजूद रहे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के सभी 71 उम्मीदवार भी मौजूद रहे.

60 % युवाओं बनाया उम्मीदवार
अनंत विष्णु शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में पहले चरण के चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी आने वाले 2 से 4 दिनों में कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी से जितने भी उम्मीदवार हैं, उनमें से अधिकांश गरीब और किसान परिवार के हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी युवाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है. पार्टी में 60% टिकटें युवाओं को दी गई है. उन्होंने कहा कि कोई युवा चुनाव लड़ना चाहते हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है तो पार्टी उन्हें टिकट देगी.

पार्टी बनाएगी निशुल्क शिक्षा व्यवस्था
जय महाभारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान अनंत विष्णु शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता के बीच जिन मुद्दों को लेकर जाएंगे. उनमें से प्रमुख मुद्दा निशुल्क शिक्षा व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी की शिक्षा को निशुल्क किया जाए. चाहे वह प्रारंभिक स्तर का हो या फिर उच्चतर स्तर की. उन्होंने बताया कि छात्रों की कॉपी और पेन का भी खर्च उनकी सरकार वहन करेगी. प्राइवेट स्कूलों को टेकओवर कर सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर में भी मजबूत किया जाएगा.

सत्ता में आने पर करेंगे काम
अनंत विष्णु शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तरह प्राइवेट हॉस्पिटल को भी टेकओवर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह सत्ता में आएंगे तो राज्य में बाढ़ की समस्या पर विशेष रूप से काम करेंगे और नहरों को नदियों से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सत्ता में आते हैं तो किसानों के लिए भी काम करेंगे और राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कर उद्योग और कृषि दोनों को मजबूत करेंगे.

पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में मंगलवार को जय महाभारत पार्टी ने प्रेस कॉन्फेंस कर पहले चरण के लिए 71 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान अनंत विष्णु और कई नेता मौजूद रहे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के सभी 71 उम्मीदवार भी मौजूद रहे.

60 % युवाओं बनाया उम्मीदवार
अनंत विष्णु शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में पहले चरण के चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी आने वाले 2 से 4 दिनों में कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी से जितने भी उम्मीदवार हैं, उनमें से अधिकांश गरीब और किसान परिवार के हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी युवाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है. पार्टी में 60% टिकटें युवाओं को दी गई है. उन्होंने कहा कि कोई युवा चुनाव लड़ना चाहते हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है तो पार्टी उन्हें टिकट देगी.

पार्टी बनाएगी निशुल्क शिक्षा व्यवस्था
जय महाभारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान अनंत विष्णु शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता के बीच जिन मुद्दों को लेकर जाएंगे. उनमें से प्रमुख मुद्दा निशुल्क शिक्षा व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी की शिक्षा को निशुल्क किया जाए. चाहे वह प्रारंभिक स्तर का हो या फिर उच्चतर स्तर की. उन्होंने बताया कि छात्रों की कॉपी और पेन का भी खर्च उनकी सरकार वहन करेगी. प्राइवेट स्कूलों को टेकओवर कर सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर में भी मजबूत किया जाएगा.

सत्ता में आने पर करेंगे काम
अनंत विष्णु शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तरह प्राइवेट हॉस्पिटल को भी टेकओवर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह सत्ता में आएंगे तो राज्य में बाढ़ की समस्या पर विशेष रूप से काम करेंगे और नहरों को नदियों से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सत्ता में आते हैं तो किसानों के लिए भी काम करेंगे और राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कर उद्योग और कृषि दोनों को मजबूत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.