ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह ने की तेज प्रताप की तारीफ, कहा- 'अच्छे लड़के हैं सब समझ जाएंगे' - प्रचार करने जाएंगे लालू यादव

तेज प्रताप यादव से जगदानंद सिंह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को लालू प्रसाद यादव के घर आने के बाद से ही तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर तीखी टिप्पणी करना शुरू कर दिया था. अब उनके सारे आरोपों पर जगदानंद सिंह ने बड़ी बात कह दी है. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 4:58 PM IST

पटना: बिहार में एक तरफ लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के वापस लौटने की चर्चा है. दूसरी तरफ तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) और जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बीच का विवाद भी चरम पर है. लालू यादव के पटना पहुंचने के बाद तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इधर तेज प्रताप यादव के आरोपों पर जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेज प्रताप यादव अभी युवा हैं. काफी समझदार पॉलीटिशियंस में उनकी गिनती होती है. समय आने पर वह भी सब कुछ समझ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार : पापा का वेलकम करने के बाद बाहर से ही लौटे तेज प्रताप, बोले- मेरी एंट्री बैन

लालू यादव के पटना लौटने पर अब इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या वे अपने परिवार का विवाद सुलझा पाएंगे. इस सवाल के जवाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लालू यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले जगदानंद सिंह ने कहा कि परिवार में कहीं कोई परेशानी नहीं है. लालू यादव का परिवार तो पूरा बिहार है और अगर बिहार में किसी के परिवार में परेशानी है तो कोई बड़ी बात नहीं है.

देखें वीडियो

'कहीं कोई विवाद नहीं है. जिस उम्र में तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे हैं, उस उम्र में तो हम लोग विधानसभा गए नहीं थे. समय आने पर तेज प्रताप यादव खुद और ज्यादा समझदार हो जाएंगे. लालू यादव 27 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. लालू यादव और तेजस्वी एक साथ ही जाएंगे, क्योंकि हमारे पास एक ही हेलीकॉप्टर उपलब्ध है.' -जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

आपको बता दें कि अब तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक तेजस्वी यादव 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पटना से मुंगेर के लिए रवाना होंगे. जहां वे तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. उसके बाद वे तारापुर से सीधे कुशेश्वरस्थान के लिए रवाना होंगे. जहां नेता प्रतिपक्ष झझड़ा हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के साथ ही लालू यादव भी चुनावी सभा करेंगे. हालांकि इस शेड्यूल में परिवर्तन भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- घर में इंट्री नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप, वीडियो जारी कर कहा- 'जगदानंद सिंह मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश'

पटना: बिहार में एक तरफ लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के वापस लौटने की चर्चा है. दूसरी तरफ तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) और जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बीच का विवाद भी चरम पर है. लालू यादव के पटना पहुंचने के बाद तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इधर तेज प्रताप यादव के आरोपों पर जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेज प्रताप यादव अभी युवा हैं. काफी समझदार पॉलीटिशियंस में उनकी गिनती होती है. समय आने पर वह भी सब कुछ समझ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार : पापा का वेलकम करने के बाद बाहर से ही लौटे तेज प्रताप, बोले- मेरी एंट्री बैन

लालू यादव के पटना लौटने पर अब इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या वे अपने परिवार का विवाद सुलझा पाएंगे. इस सवाल के जवाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लालू यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले जगदानंद सिंह ने कहा कि परिवार में कहीं कोई परेशानी नहीं है. लालू यादव का परिवार तो पूरा बिहार है और अगर बिहार में किसी के परिवार में परेशानी है तो कोई बड़ी बात नहीं है.

देखें वीडियो

'कहीं कोई विवाद नहीं है. जिस उम्र में तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे हैं, उस उम्र में तो हम लोग विधानसभा गए नहीं थे. समय आने पर तेज प्रताप यादव खुद और ज्यादा समझदार हो जाएंगे. लालू यादव 27 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. लालू यादव और तेजस्वी एक साथ ही जाएंगे, क्योंकि हमारे पास एक ही हेलीकॉप्टर उपलब्ध है.' -जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

आपको बता दें कि अब तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक तेजस्वी यादव 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पटना से मुंगेर के लिए रवाना होंगे. जहां वे तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. उसके बाद वे तारापुर से सीधे कुशेश्वरस्थान के लिए रवाना होंगे. जहां नेता प्रतिपक्ष झझड़ा हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के साथ ही लालू यादव भी चुनावी सभा करेंगे. हालांकि इस शेड्यूल में परिवर्तन भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- घर में इंट्री नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप, वीडियो जारी कर कहा- 'जगदानंद सिंह मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश'

Last Updated : Oct 25, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.