पटनाः राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बीमारी के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह हमसे मिल नहीं पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही वो स्वस्थ होंगे हम उनसे मिलेंगे और वो दोबारा पार्टी के काम को आगे बढ़ाने में लगेंगे. वरिष्ठ राजद नेता ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के कारण पहले हम उनसे नहीं मिल पाए और अब वे होम क्वॉरंटीइन में हैं. इसीलिए उनसे हमारी मुलाकात नहीं हो पा रही है. लेकिन जैसे ही वे स्वस्थ होंगे और उनसे मुलाकात होगी, फिर पार्टी के काम को लेकर चर्चा होगी.
होम कोरेंनटाइन में हैं रघुवंश प्रसाद
बता दें कि 16 जून को रघुवंश प्रसाद सिंह पटना एम्स में एडमिट हुए थे. सर्दी और बुखार से पीड़ित रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें निमोनिया की समस्या भी थी. जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में एडमिट किया गया. 14 दिन के बाद रिपोर्ट निगेटिव होने पर वे अपने घर लौटे. फिलहाल वे होम क्वॉरंटीइन में हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बोले बुद्धिजीवि- फिर से लगाया जाए लॉकडाउन
नाराज चल रहे हैं रघुवंश प्रसाद सिंह
पटना एम्स में इलाज के दौरान ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी नाराजगी रामा सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने की खबरों को लेकर थी. रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी को देखते हुए पार्टी ने रामा सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने का कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिया.
जगदानंद सिंह ने दी सफाई
हाल के दिनों में ऐसी खबर आई है कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नाराज चल रहे हैं. इसे देखते हुए जगदानंद सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर सफाई दी है और यह कहा है कि स्वस्थ होते ही वो फिर पार्टी के काम में जोर-शोर से लगेंगे. उन्हें अपने स्वास्थ्य से ज्यादा बिहार की चिंता है.