पटना/जबलपुर : मदन महल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से तीन महिलाओं को (Jabalpur police recovered four women in Bihar) मुक्त करवाया है. साथ ही उन्हें जबलपुर से बिहार (Bihar crime news) ले जाकर शादी पार्टियों में अश्लील डांस करने के लिए मजबूर करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी राम सागर और लव कुश कुमार अभी फरार बताए जा रहे हैं. इनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश भी कर रही है. बंधक बनाई गई महिलाओं में से एक ने जबलपुर एसपी को कॉल किया था. एसपी की तत्परता से महिलाएं आरोपियों के चंगुल से छूट गईं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कमर लचका के हिला दी स्टेज, खुला चैलेंज देकर बोली- 'हमके दुल्हिन बना लs.. ना तs...'
नौकरी का झांसा देकर बिहार ले गए: जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक पीड़ित महिला ने फोन पर जानकारी दी कि वह जबलपुर के मदन महल इलाके में रहती है. जबलपुर के ही शनि सोंधिया और निधि सोंधिया (पति-पत्नी) ने बिहार में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. वह और अन्य दो महिलाएं पति-पत्नी की बातों में आ गईं. तीनों अन्य व्यक्ति पिंटू कुमार ठाकुर के साथ बिहार चली गईं. यहां पर शनि और निधि ने बिहार निवासी राम सागर और लवकुश कुमार को महिलाओ को सौंप दिया. आरोपी इन तीनों महिलाओं से शादी और पार्टियों में अश्लील डांस करवाते थे. इतना ही नहीं इन युवतियों को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता था.
चोरों के हौसले बुलंद! कुछ सेकेंड में ही बाइक ले उड़े, वाहन मालिक ने दर्ज कराई शिकायत
मामले को एसपी ने लिया गंभीरता से: एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और उसके बाद मदन महल थाना पुलिस की एक टीम गठित की, जिसे बिहार भेजा गया. जबलपुर की पुलिस ने तीनों ही महिलाओं को मुक्त करवाने के लिए बिहार पुलिस की भी मदद ली. इस दौरान 2 राज्यों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से काम किया और मौके से ना सिर्फ तीनों महिलाओं को सकुशल रिहा करवाया, बल्कि शनि और निधि सहित पिंटू कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया.
जबलपुर की एक टीम में बिहार में रुकी: तीनों महिलाओं की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने शनि सोंधिया, निधि सोंधिया और पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 365, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. जबलपुर एसपी का कहना है कि पुलिस राम सागर और लव कुश की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उनको पकड़ने के लिए जबलपुर की एक टीम अभी भी बिहार में रुकी हुई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP