पटना: मंगलवार को राजधानी में मानवाधिकार दिवस के मौके पर जेडी विमेंस कॉलेज की छात्राएं और शिक्षिकाओं ने संस्कार यात्रा निकाली. जिसमें कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल हुई. यह संस्कार यात्रा कॉलेज से शुरू होकर बेली रोड के ललित भवन तक गई.
'समाज में महिला को कमतर न आंके'
यात्रा के दौरान सभी छात्राओं ने बेटी बचाओ अभियान और महिला सुरक्षा को लेकर नारेबाजी की. साथ ही समाज में महिला को किसी भी हालत में कमतर नहीं आंकने की बात कही.
महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
मौके पर जेडी विमेंस कॉलेज के प्राचार्य श्यामा राय ने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए वे लोग सड़क पर उतरी हैं. जिससे महिला सुरक्षा को लेकर वे लोग जन-जन तक संदेश पहुंचाना चाह रही हैं. उन्होंने कहा कि समाज में महिला और पुरुष दोनों को समान अधिकार मिलना चाहिए. इसके अलावा पुरुष वर्ग को निश्चित तौर पर महिला का साथ देना चाहिए.