पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएमसीएच प्रबंधन अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए गांधी मैदान के पास के होटलों में आइसोलेशन सेंटर बनाने जा रहा है. इस मामले को लेकर पीएमसीएच के प्रिंसिपल ने डीएम को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने होटलों को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की थी.
अस्पताल में हड़कंप
पिछले दिनों आईजीआईएमएस में छपरा के एक लीवर की बीमारी के मरीज का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया था. बाद में पता चला कि वह पहले पीएमसीएच में एडमिट हुआ था और वहां लगभग 4 दिन उसका इलाज चला था. सूचना मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सकते में हैं कि कहीं वह कोरोना से संक्रमित तो नहीं हो गए. उन्हें डर है कि अगर उन्हें एसिंप्टोमेटिक कोरोना हुआ तो वह अपने परिवार वालों के लिए खतरा बन सकते हैं.
होटलों में आइसोलेशन सेंटर
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आए कुछ मरीजों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद से छात्रों की ओर से लगातार अन्य राज्यों की तरह स्वास्थ्य कर्मियों के लिए होटल में अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की मांग की जा रही थी. डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि मामले को लेकर डीएम को पत्र लिखा जा चुका है और साथ ही फोन पर भी बात हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही डॉक्टरों, सीनियर डॉक्टर रेजिडेंट के लिए होटलों में आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा.