नई दिल्ली/ पटनाः आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इस मामले पर 2 दिसंबर से बहस चल रही थी, जिसकी सुनाई आज होनी है.
आईआरसीटीसी आज होगी सुनवाई
आईआरसीटीसी घोटाला मामले को लेकर एक बार फिर लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस मामले की सुनवाई फिर शुरू हो रही है. नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में यह सुनवाई होगी. हालांकि आईआरसीटीसी घोटाले में दायर दो मुकदमों में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को 19 जनवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. इसी मामले में अदालत ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को भी जमानत दे दी थी. लेकिन अन्य मामले पर दोबारा 2 दिसंबर से बहस जारी है. जिसकी सुनवाई आज होनी है.
क्या है लालू यादव पर आरोप?
बता दें कि आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से भुवनेश्वर और रांची में दो होटलों को चलाने का ठेका दिया. इसके एवज में उन्हें पटना के सगुना मोड़ इलाके में इस कंपनी ने 3 एकड़ जमीन मुहैया कराई थी. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.