पटना: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने पटना से पहली बार पर्यटकों के विशेष मांग पर हवाई यात्रा कराने की योजना बनाई है. यात्रा होली से पहले 20 मार्च को पटना एयरपोर्ट से रवाना होगी और 26 मार्च को लौट आएगी. यात्रा पूरी तरह से लग्जरी होगी.
कम पैसों में लीजिए आनंद
यात्रा के दौरान बैंगलुरु, मैसूर, ऊंटी और कूर्ग का भी भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा 6 रात 7 दिन का होगा. जिसका कुल किराया 26 हजार 950 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से डबल शेयरिंग के आधार पर और 24 हजार 390 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - ट्रेन में सतर्कता: आरा जंक्शन पर चेकिंग अभियान, स्टेशन पर डॉग स्क्वायड ने की जांच
13 हजार में पटना से कन्याकुमारी तक सफर
अगर कोई हवा यात्रा करने में सक्ष्म नहीं है तो इसके लिए आईआरसीटीसी ने आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से लिया जाएगा. यह ट्रेन रक्सौल से खुलेगी और सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना मोकामा, किऊल और आसनसोल होते हुए तिरुपति बालाजी, मदुरई, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम रामनाथ स्वामी मंदिर, कन्याकुमारी, कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक त्रिवेंद्रम तक तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 25 मार्च को लौट कर वापस आएगी. यह पूरी यात्रा 13 रात 14 दिन की होगी और इसका कुल किराया 13 हजार 230 रखा गया है.
यह भी पढ़ें - गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखंड पर चलेगी किसान ट्रेन, सीमांचल के किसानों को होगा फायदा
कोरोना के दिशा निर्देशों का किया जाएगा पालन
इस यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास में यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 के अंतर्गत आने वाले सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा. पर्यटक संबंधित विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पटना ऑफिस में इस नंबर पर 97714 40052 यात्रा के संबंधित जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.