पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में बनने वाले मेगा फूड पार्क (Muzaffarpur Mega Food Park) में निवेश के लिए बिहार के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को इन्वेस्टर्स मीट (Investors Meet) का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें फूड पार्क के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर PM से मुलाकात पर CM नीतीश ने कहा- 'जल्दी ही खबर मिलेगी'
मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क 160 एकड़ में बनेगा. पहले इसे 89 एकड़ में बनाने की योजना थी. फूड पार्क के लिए कई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन हैं. पटना के होटल मौर्य में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में फूड पार्क में उद्योग लगाने के संबंध में शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों से बात की. उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों को मेगा फूड पार्क में इंडस्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित भी किया.
इस संबंध में शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मेगा फूड पार्क बनाया जा रहा है. फूड पार्क को लेकर मैंने उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की और उन्हें आमंत्रित किया. इन्वेस्टर्स मीट में उन्हीं लोगों को बुलाया गया था जो फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में आना चाहते हैं. सरकार को कई प्रस्ताव मिले हैं. जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी जाएगी. फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी बिहार आगे बढ़ेगा. बिहार में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.'
"सरकार की कोशिश है कि मेगा फूड पार्क में बिहार के उद्यमी भी निवेश करें. इन्वेस्टर्स मीट में उद्यमियों को मेगा फूड पार्क के बारे में बताया गया. बिहार में हर तरह की इंडस्ट्री आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उद्योग के मामले में रफ्तार पकड़ ली है. अब बिहार उद्योग के मामले में भी आगे बढ़कर रहेगा."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
बता दें कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मेगा फूड पार्क बनाने के लिए बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाडा) को चीनी मिल की जमीन मिली है. फूड पार्क बनाने में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. पहले 89 एकड़ जमीन पर मेगा फूड पार्क बनाने की योजना थी. इसे बढ़ाकर 160 एकड़ कर दिया गया है. यहां स्नैक्स, स्वीट्स और नमकीन जैसे उत्पाद की फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा बॉयो फ्यूल, सीड प्रोसेसिंग, फ्लावर मिल आदि के लिए भी सरकार को उद्यमियों से प्रस्ताव मिले हैं.
यह भी पढ़ें- राबड़ी आवास पहुंचे 'नाराज' जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव से कर रहे मुलाकात