पटना : धर्म की राजनीति से क्या लाभ होगा. मेरा राम मेरा है और आपका राम आपका है. अगर मुझे राम को पाना है तो पहले रावण को पहचानना होगा. बिहार के कलाकार जहां भी रहते हैं, खुश रहते हैं. मुंबई में यहां के बहुत सारे कलाकार हैं. लेकिन वह कभी बेचैन नहीं होते हैं. पंकज त्रिपाठी एक छोटे से गांव कस्बे से निकलकर कहां पहुंच गए. इसलिए बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ये कहना है बिहार के दिग्गज बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता विनीत कुमार (Actor Vineet Kumar) का. पटना पहुंचे विनीत कुमार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें: प्रिंस राज रेप केस पर बोले चिराग पासवान, 'जो भी दोषी होंगे उनपर होगी कार्रवाई'
वहीं बिहार में हो रहे बदलाव के सवाल पर अभिनेता विनीत कुमार ने कहा कि राजधानी पटना में इतने फ्लाईओवर बन गये. लेकिन अभी तक लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है क्या करें क्या नहीं. तभी तो जहां इंट्री है वहीं पर ऑटो खड़ा कर देते हैं. जहां मन किया वहीं थूकना, भला ऐसे में कैसे बदलाव होगा? जब तक लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आता उस बदलाव का कोई मतलब नहीं है. बिल्डिंग, सड़क और लाखों रुपए की गाड़ी खरीद लेने से बदलाव नहीं होता है. यहां के लोगों को यह समझ ही नहीं है कि उनको बाएं जाना है या दाहिने जाना है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, सड़क और पुल-पुलिया बन जाने से बदलाव नहीं होता है. बल्कि हमें और आपको बदलना पड़ता है.
वहीं विनीत कुमार ने फिल्मों को लेकर कहा कि बिहार में कई सब्जेक्ट हैं. डायरेक्टर फिल्म बना भी रहे हैं. कई सारे सब्जेक्ट पर लिख रहे हैं. हम तो अभिनेता हैं. चर्चित महारानी वेब सीरीज पर उन्होंने कहा कि महारानी बिहार की कहानी नहीं है. बैकड्राप से कुछ सच्चाई ली गई. कहानी रची गई है. बता दें कि जब महारानी वेब सीरीज रिलीज हुई थी तो उसको लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई थी. लालू परिवार में काफी नाराजगी भी देखी गई थी.
विनीत कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति इतनी सहज और सरल नहीं है. जितनी दिखाई गई है. उन्होंने कहा कि पहले की राजनीति और अभी की राजनीति में बहुत हल्कापन आया है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में यहां बदमाशों और गुंडों का राज था. यह इतिहास में लिखा जाएगा. लेकिन राजनीति में अगर चेंज होता है तो वह तुरंत दिखाई नहीं देता है. परिवर्तन 20 से 25 साल बाद पता चलता है. अभी की राजनीति को लेकर जो बदलाव हो रहा है उसका लाभ क्या होगा यह वक्त बताएगा.
इसे भी पढ़ें: पटना पहुंचे सुनील शेट्टी ने ईटीवी भारत से कहा- बड़ा नसीब वाला हूं असली हीरो के बीच रहूंगा