पटना: बिहार में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए रिक्तियों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत 15 जुलाई से बिहार में 4648 पदों पर सहायक प्रोफेसरों (Assistant Professor) की भर्ती (Recruitment) के लिए इंटरव्यू (Interview) का काम शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - बिहार: 4638 अस्टिटेंट प्रोफेसर पदों पर जल्द इंटरव्यू, मेडिकल ऑफिसरों के लिए भी निकली वैकेंसी
बताते चलें कि सबसे पहले अंगिका विषय की साक्षात्कार आयोजित होगा. जहां चार पदों के लिए 12 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ( BSUSC ) की ओर से सभी अभ्यर्थियों को निबंधित डाक, ईमेल और वेबसाइट पर सूचना भी दी जाएगी.
बात दें कि कोविड-19 काल में बच्चों की पढ़ाई पूरे तौर पर बंद रही. ऐसे में शैक्षणिक कैलेंडर को पूरा करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है और उसमें शिक्षकों की कमी को पूरा करना सरकार की पहली प्राथमिकता में है. इसी के तहत इस बहाली प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है.
फरवरी में ही होनी थी इंटरव्यू की प्रक्रिया
दरअसल, इंटरव्यू प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू होनी थी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इस बाबत कहा था कि फरवरी में इंटरव्यू शुरू करा दें. नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया साल 2021 में ही पूरी होने की बात भी सामने आयी थी. लेकिन अभी तक इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा आयोग नहीं कर पाया है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही थी.
यह भी पढ़ें - मनरेगा के लिए 19 अरब रुपये विमुक्त, 2021-22 में अब तक बने 1 लाख 296 नये जॉब कार्ड- श्रवण कुमार
52 विषयों के लिए 4638 पदों पर भर्ती
बता दें कि बिहार के 13 विश्वविद्यालयों के कुल 52 विषयों में 4638 पदों पर अस्टिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया चल रही है. इसमें सबसे अधिक आवेदन बिहार और उसके बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आए हैं.