ETV Bharat / state

Tamil Nadu Fake Video: मनीष कश्यप से EOU दफ्तर में पूछताछ, तमिलनाडु पुलिस भी इंटेरोगेशन में शामिल

तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उससे पटना में आर्थिक अपराध इकाई के दफ्तर में लगातार पूछताछ चल रही है. इस इंटेरोगेशन में बिहार पुलिस के साथ-साथ तमिलनाडु की पुलिस भी शामिल है, जो उससे इस मामले को लेकर सख्ती से सवाल-जवाब कर रही है.

मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ
मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:39 PM IST

पटना: बेतिया में सरेंडर के बाद हिरासत में लिए यूट्यूबर मनीष कश्यप से ईओयू की पूछताछ (Manish Kashyap questioned in EOU office) जारी है. ईओयू की टीम उसे पटना स्थित अपने कार्यालय में लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान ईओयू कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मेन इंट्रेंस डोर को बंद कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की मनाही है. मनीष के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाने में दो मामले दर्ज हैं. पहला मामला हिंसा के फर्जी वीडियो मामले को लेकर है, जबकि दूसरे मामले में ट्विटर पर पुरानी फोटो पोस्ट करने से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Fake Video : पटना पहुंची तमिलनाडु पुलिस, गिरफ्तार मनीष कश्यप से करेगी पूछताछ

मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ: मनीष कश्यप ने एक पुराने मामले को लेकर शनिवार की सुबह बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया था. उस पर पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से उसे मजबूरन सरेंडर करना पड़ा. शनिवार को ही स्थानीय पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू करने वाली थी लेकिन उसके ठीक पहले उसने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था.

तमिलनाडु पुलिस भी रिमांड पर लेगी: ईओयू सूत्रों के मुताबिक उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है ताकि फर्जी वीडियो में उससे सच्चाई का पता लगाया जा सके. हालांकि तमिलनाडु की पुलिस भी उसे रिमांड पर लेना चाहती है. शनिवार को ही दोपहर बाद तमिलनाडु पुलिस की चार सदस्यीय टीम पटना पहुंच चुकी है. मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं. ऐसे में टीम उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है.

मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ
मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ

बेतिया एसपी ने क्या कहा?: मनीष कश्यप के सरेंडर की पुष्टि करते हुए बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि वह आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ गई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है. उसके खिलाफ बिहार में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से सिर्फ बेतिया में 7 केस दर्ज हैं. वहीं तमिलनाडु में मनीष के खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज है. वह पहले भी जेल जा चुका है.

पटना: बेतिया में सरेंडर के बाद हिरासत में लिए यूट्यूबर मनीष कश्यप से ईओयू की पूछताछ (Manish Kashyap questioned in EOU office) जारी है. ईओयू की टीम उसे पटना स्थित अपने कार्यालय में लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान ईओयू कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मेन इंट्रेंस डोर को बंद कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की मनाही है. मनीष के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाने में दो मामले दर्ज हैं. पहला मामला हिंसा के फर्जी वीडियो मामले को लेकर है, जबकि दूसरे मामले में ट्विटर पर पुरानी फोटो पोस्ट करने से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Fake Video : पटना पहुंची तमिलनाडु पुलिस, गिरफ्तार मनीष कश्यप से करेगी पूछताछ

मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ: मनीष कश्यप ने एक पुराने मामले को लेकर शनिवार की सुबह बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया था. उस पर पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से उसे मजबूरन सरेंडर करना पड़ा. शनिवार को ही स्थानीय पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू करने वाली थी लेकिन उसके ठीक पहले उसने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था.

तमिलनाडु पुलिस भी रिमांड पर लेगी: ईओयू सूत्रों के मुताबिक उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है ताकि फर्जी वीडियो में उससे सच्चाई का पता लगाया जा सके. हालांकि तमिलनाडु की पुलिस भी उसे रिमांड पर लेना चाहती है. शनिवार को ही दोपहर बाद तमिलनाडु पुलिस की चार सदस्यीय टीम पटना पहुंच चुकी है. मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं. ऐसे में टीम उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है.

मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ
मनीष कश्यप से ईओयू दफ्तर में पूछताछ

बेतिया एसपी ने क्या कहा?: मनीष कश्यप के सरेंडर की पुष्टि करते हुए बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि वह आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ गई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है. उसके खिलाफ बिहार में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से सिर्फ बेतिया में 7 केस दर्ज हैं. वहीं तमिलनाडु में मनीष के खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज है. वह पहले भी जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.