पटनाः राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वॉरियर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार आईजीआईएमएस के ही इंटर्न ने मेल नर्सिंग स्टाफ की पिटाई कर दी. नर्सिंग स्टाफ ने घटना के विरोध में अस्पताल परिसर में हंगामा किया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में सभी इंटर्न छात्र और नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक बुलाई.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि बैठक में जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान से समझा जाएगा, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि देर रात तक इस पर अस्पताल कोई निर्णय ले सकता है.
नर्सिंग स्टाफ को समझाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि आईजीआईएमएस में इंटर्न मेडिकल स्टूडेंट्स ने नर्सिंग स्टाफ की पिटाई कर दी. हालांकि अभी इसका कारण पता नहीं चल पाया है. नर्सिंग स्टाफ इसको लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आईजीआईएमएस प्रबंधन आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ को समझाने की कोशिश में जुटा हुआ है. साथ ही मामले को सुलझाने के लिए बैठक की जा रही है.