पटना: प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षाओं के बीच चल रही है. इस बार बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा के लिए कमर कसी है. बुधवार को पहले दिन पूरे राज्य भर से 68 परीक्षार्थियों (68 students expelled in intermediate examination) को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. सुपौल में 2 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. दूसरे के बदले परीक्षा देते परीक्षार्थियों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : BSEB Inter Exam 2023 : परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों के बीच बैठा छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा, पहुंच गया अस्पताल
समस्तीपुर और सीतामढ़ी में नौ निष्कासित : कदाचार के आरोप में समस्तीपुर और सीतामढ़ी में सर्वाधिक 9 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. सिवान में 8 छात्र, नवादा नालंदा और भागलपुर में 6 छात्र, सारण मधेपुरा में 5 छात्र, भोजपुर में 4 छात्र, बेगूसराय में तीन छात्र, अरवल में 2 छात्र और गोपालगंज सहरसा पटना वैशाली और शेखपुरा में एक-एक छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए.
बनाये गये हैं 1464 परीक्षा केंद्र: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा प्रदेश के 1464 परीक्षा केंद्रों पर संपूर्ण हुई. पाली पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 440342 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 657308 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. पटना जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पहली पाली में गणित विषय में 31494 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वहीं दूसरी पाली में हिंदी विषय में 32143 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
दोनों पालियों में कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों पालियों में कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. अपने औचक निरीक्षण के क्रम में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दानीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर, एसआरपी एस प्लस टू विद्यालय गर्दानीबाग, दयानंद उच्च विद्यालय प्लस टू मीठापुर और दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर, जेडी वीमेंस कॉलेज बेली रोड, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय शास्त्री नगर और राजकीय बालक प्लस टू विद्यालय शास्त्री नगर का निरीक्षण किया.