पटना: राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय में तीन दिवसीय इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के सेकंड इन कमांडेंट हरदीप सिंह ने किया. मौके पर एनडीआरएफ के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
देश के चार जोन की NDRF टीमें शामिल: इस प्रतियोगिता में पूरे देश के चार जोन से विभिन्न एनडीआरएफ बटालियन की टीमों ने भाग लिया है. उद्घाटन होने के बाद सेकंड इन कमांडेंट हरदीप सिंह ने भाग लिए तमाम खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाकर और परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की.
खेल को बढ़ावा देना है उद्देश्य: इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन 16वीं वाहिनी और 14वीं वाहिनी बटालियन एनडीआरएफ के बीच मैच खेला गया. बता दें कि भारत सरकार की तरफ से खेलों को बढ़ावा देने को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. एनडीआरएफ मुख्यालय के तरफ से भी हर साल इस तरह का आयोजन पूरे देश के विभिन्न मुख्यालय में किया जा रहा है.
सेकंड इन कमांडेंट ने क्या कहा?: सेकंड इन कमांडेंट हरदीप सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी एनडीआरएफ मुख्यालय के तरफ से तीन दिवसीय इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पहले दिन 14वीं और 16वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने भाग लिया है. बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश के चार जोन से एनडीआरएफ की टीमों ने भाग लिया है. बताया कि भारत सरकार और एनडीआरएफ खेल के प्रति काफी अग्रसर है, जिसको लेकर लगातार इस तरह का आयोजन होता आ रहा है.
"हर साल की तरह इस साल भी एनडीआरएफ मुख्यालय के तरफ से 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय में इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो 3 दिनों तक चलेगा. पहले दिन 14वीं और 16वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने भाग लिया है. इसका मुख्य मकसद लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना है ."- हरदीप सिंह, सेकंड इन कमांडेंट, 9 वीं बटालियन, एनडीआरएफ