ETV Bharat / state

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का फैसला, इंटर नामांकन की तिथि बढ़ाने का दिया भरोसा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने छात्रों को परिक्षा के नामांकन को लेकर भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का नामांकन नहीं हुआ हैं उन्हे परेशान होने की जरुरत नहीं है. नामांकन की तिथि अभी और बढ़ाई जाएगी.

Inter enrollment
इंटर नामांकन
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:09 PM IST

पटना: ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रमोद कुमार से मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में इंटर नामांकन में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया. एआईएसएफ नेता ने कहा कि अभी कोरोना और बाढ़ की चपेट में पूरा बिहार फंसा हुआ है. इंटर नामांकन के लिए समिति के आदेश के बाद जिस तरीके से कॉलेजों में भीड़ होनी शुरू हुई है. कभी भी कोई अनहोनी घटना या कोरोना संक्रमण तेज होने की घटना घट सकती है.

ऑफलाइन लिए जा रहे नामांकन
सचिव ने कहा कि यह सही है कि ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे लेकिन नामांकन ऑफलाइन ही लिए जा रहे हैं. इसलिए तत्काल 11वीं नामांकन पर रोक लगाते प्रथम नामांकन सूची की तिथि विस्तार करने की मांग की. फोन पर हुई बातचीत में परीक्षा समिति के सचिव ने कहा कि बोर्ड ने कोरोना अवधि में ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परीक्षाफल का प्रकाशन किया है. अगर अभी नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में समय पर सत्र पकड़ना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि बहुत से कॉलेज ऑनलाइन तो बहुत से ऑफलाइन नामांकन ले रहे हैं.

तिथि का किया जाएगा विस्तार
परीक्षा समिति के सचिव ने एआईएसएफ की मांग को व्यवहारिक बताते हुए भरोसा दिलाया कि जिन छात्रों का नामांकन नियत अवधि में नहीं हो पाएगा. उन छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके लिए तिथि का विस्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बाबत एआईएसएफ ने शनिवार को बोर्ड को पत्र भी दिया था जबकि सोमवार को भी इस संबंध में मांग किया था.

पटना: ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रमोद कुमार से मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में इंटर नामांकन में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया. एआईएसएफ नेता ने कहा कि अभी कोरोना और बाढ़ की चपेट में पूरा बिहार फंसा हुआ है. इंटर नामांकन के लिए समिति के आदेश के बाद जिस तरीके से कॉलेजों में भीड़ होनी शुरू हुई है. कभी भी कोई अनहोनी घटना या कोरोना संक्रमण तेज होने की घटना घट सकती है.

ऑफलाइन लिए जा रहे नामांकन
सचिव ने कहा कि यह सही है कि ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे लेकिन नामांकन ऑफलाइन ही लिए जा रहे हैं. इसलिए तत्काल 11वीं नामांकन पर रोक लगाते प्रथम नामांकन सूची की तिथि विस्तार करने की मांग की. फोन पर हुई बातचीत में परीक्षा समिति के सचिव ने कहा कि बोर्ड ने कोरोना अवधि में ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परीक्षाफल का प्रकाशन किया है. अगर अभी नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में समय पर सत्र पकड़ना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि बहुत से कॉलेज ऑनलाइन तो बहुत से ऑफलाइन नामांकन ले रहे हैं.

तिथि का किया जाएगा विस्तार
परीक्षा समिति के सचिव ने एआईएसएफ की मांग को व्यवहारिक बताते हुए भरोसा दिलाया कि जिन छात्रों का नामांकन नियत अवधि में नहीं हो पाएगा. उन छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके लिए तिथि का विस्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बाबत एआईएसएफ ने शनिवार को बोर्ड को पत्र भी दिया था जबकि सोमवार को भी इस संबंध में मांग किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.