पटना: आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए बिहार के 15 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. खतरे को लेकर जंक्शन और एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. इसके लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. दल-बल के साथ वरीय अधिकारी खुद नजर बनाए हुए हैं.
प्लेटफार्म पर लगे कूड़ेदान से लेकर हर संदिग्ध सामान की जांच की जा रही है. सभी वेटिंग हाल, शौचालयों में भी पुलिस नजर बनाए हुए है. यह कार्रवाई जीआरपी और आरपीएफ की ओर से की जा रही है. मेटल डिटेक्टर के जरिए सभी यात्रियों के बैग की तलाशी भी जारी है.
सूत्रों से मिली आतंकी हमले की जानकारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय जांच एजंसियों ने आतंकियों के द्वारा त्योहारों के दौरान विध्वंसक वारदातों को अंजाम देने की शंका को लेकर पुलिस को सतर्क रहने निर्देश दिया है. जिसके बाद रेल पुलिस मुस्तैदी बरत रही है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पटना जिले में जहां पुलिस होटलों के अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, भीड़भाड़ वाले इलाके में सघन चेकिंग जारी है.