ETV Bharat / state

पटना में शूटरों को गिरफ्तार कर दारोगा निशा शेखर ने बचाई बिल्डर की जान - ETV Bharat News

कंकड़बाग थाना की महिला दारोगा निशा शेखर ने दो शूटर को गिरफ्तार किया, जो एक बिल्डर की हत्या करने आए थे. दोनों की निशानदेही पर हत्या की सुपारी देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjeet Singh Dhillon) ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में महिला दरोगा की वजह से बिल्डर की बची जान
पटना में महिला दरोगा की वजह से बिल्डर की बची जान
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:46 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक महिला दरोगा के कार्य कुशलता के कारण पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक बिल्डर की जान समय रहते बच गई है. दरअसल, कंकड़बाग थाना की महिला दारोगा निशा शेखर (Inspector Nisha Shekhar Save Life of Contractor) ने साईं मंदिर रोड स्थित टेम्पो स्टैंड में दो युवकों को ऑटो में बैठा देखा. महिला दारोगा को संदेह होने पर दोनों को रोका तो वे भागने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों को खदेड़कर दबोच लिया. दोनों युवकों के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा और एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जो प्रेम प्रकाश नाम के एक बिल्डर की हत्या करने आए थे.

यह भी पढ़ें: 'NIT गंगा घाट पर मिली दोनों लाश बिहटा बालूघाट गोलीकांड की', पटना एसएसपी ने स्वीकारा

हत्या के लिए दूसरे बिल्डर ने दी थी सुपारी: पटना एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि शंकर सिंह नाम के बिल्डर ने प्रेम प्रकाश के साथ कंकड़बाग इलाके के एमआइजी फ्लैट का सौदा एक करोड़ सत्तर लाख मे किया गया था. जिसका एडवांस रविशंकर ने दे दिया था. लेकिन दो साल बाद भी फ्लैट का पजेशन नहीं मिला. ऐसे में रविशंकर ने प्रेम प्रकाश की हत्य की साजिश रच डाली, ताकि फ्लैट का पजेशन ना देना पड़े. आरोपी बिल्डर ने घुनकी मोड़ अगमकुआं थाना क्षेत्र का रहने प्रोफेशनल शूटर धर्मेंद्र को प्रेम प्रकाश की हत्या के लिए डेढ़ लाख की सुपारी दे दी और एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दे दिए.

हत्या के लिए शूटर पांच दिनों से कर रहे थे रेकी: उन्होंने आगे बताया कि एडंवास में पैसा मिलने के बाद शूटर ने एक बाइक और हथियार खरीद लिया. इसके बाद शूटर धर्मेन्द्र अपने एक सहयोगी उज्जवल के साथ मिलकर बिल्डर प्रेम प्रकाश की हत्या के लिए रेकी करने लगा. पिछले पांच दिनों से वे ऐसा ही कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया है, वहां मात्र 100 गज की दूरी पर प्रेम प्रकाश का ठेकेदारी साइट था.

महिला दारोगा को किया जाएगा सम्मानित: उन्होंने कहा कि कंकड़बाग की महिला दरोगा निशा शेखर सहित गश्ती दल में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य कुशलता के लिए सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि दो शूटर और हत्या की सुपारी देने वाले बिल्डर रविशंकर सहित उसके एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक को भी जब्त किया है.

"पूरे शहर में त्यौहार को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कंकड़बाग साईं मंदिर रोड स्थित टेम्पो स्टैंड में कंकड़बाग थाना की दरोगा निशा शेखर को दो संदिग्ध युवक दिखे. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया. उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के क्रम में पता चला कि वे प्रेम प्रकाश नाम के बिल्डर की हत्या को अंजाम देने आए थे. उनके निशानदेही पर हत्या की सुपारी देने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है" -मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में एक महिला दरोगा के कार्य कुशलता के कारण पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक बिल्डर की जान समय रहते बच गई है. दरअसल, कंकड़बाग थाना की महिला दारोगा निशा शेखर (Inspector Nisha Shekhar Save Life of Contractor) ने साईं मंदिर रोड स्थित टेम्पो स्टैंड में दो युवकों को ऑटो में बैठा देखा. महिला दारोगा को संदेह होने पर दोनों को रोका तो वे भागने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों को खदेड़कर दबोच लिया. दोनों युवकों के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा और एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जो प्रेम प्रकाश नाम के एक बिल्डर की हत्या करने आए थे.

यह भी पढ़ें: 'NIT गंगा घाट पर मिली दोनों लाश बिहटा बालूघाट गोलीकांड की', पटना एसएसपी ने स्वीकारा

हत्या के लिए दूसरे बिल्डर ने दी थी सुपारी: पटना एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि शंकर सिंह नाम के बिल्डर ने प्रेम प्रकाश के साथ कंकड़बाग इलाके के एमआइजी फ्लैट का सौदा एक करोड़ सत्तर लाख मे किया गया था. जिसका एडवांस रविशंकर ने दे दिया था. लेकिन दो साल बाद भी फ्लैट का पजेशन नहीं मिला. ऐसे में रविशंकर ने प्रेम प्रकाश की हत्य की साजिश रच डाली, ताकि फ्लैट का पजेशन ना देना पड़े. आरोपी बिल्डर ने घुनकी मोड़ अगमकुआं थाना क्षेत्र का रहने प्रोफेशनल शूटर धर्मेंद्र को प्रेम प्रकाश की हत्या के लिए डेढ़ लाख की सुपारी दे दी और एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये दे दिए.

हत्या के लिए शूटर पांच दिनों से कर रहे थे रेकी: उन्होंने आगे बताया कि एडंवास में पैसा मिलने के बाद शूटर ने एक बाइक और हथियार खरीद लिया. इसके बाद शूटर धर्मेन्द्र अपने एक सहयोगी उज्जवल के साथ मिलकर बिल्डर प्रेम प्रकाश की हत्या के लिए रेकी करने लगा. पिछले पांच दिनों से वे ऐसा ही कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया है, वहां मात्र 100 गज की दूरी पर प्रेम प्रकाश का ठेकेदारी साइट था.

महिला दारोगा को किया जाएगा सम्मानित: उन्होंने कहा कि कंकड़बाग की महिला दरोगा निशा शेखर सहित गश्ती दल में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य कुशलता के लिए सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि दो शूटर और हत्या की सुपारी देने वाले बिल्डर रविशंकर सहित उसके एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक को भी जब्त किया है.

"पूरे शहर में त्यौहार को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कंकड़बाग साईं मंदिर रोड स्थित टेम्पो स्टैंड में कंकड़बाग थाना की दरोगा निशा शेखर को दो संदिग्ध युवक दिखे. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया. उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के क्रम में पता चला कि वे प्रेम प्रकाश नाम के बिल्डर की हत्या को अंजाम देने आए थे. उनके निशानदेही पर हत्या की सुपारी देने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है" -मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.