पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं, कोरोना से लगातार मौतें भी हो रही है. अब कोरोना वारियर्स की भी इसकी चपेट में आने से मौत हो रही है. डेहरी ऑन सोन में पदस्थापित दारोगा रामाधीन पासवान की कोरोना से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
बताया जा रहा है कि दारोगा रामाधीन पासवान के कोरोना संक्रमित होने पर परिजनों ने पुलिस एसोसिएशन के साथ-साथ बिहार के एडीजी और डीजीपी तक मदद की गुहार लगाई. लेकिन उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए बेड तक मुहैया नहीं हो पाया. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एसोसिएशन ने जाहिर की नाराजगी
एक दारोगा की कोरोना से मौत के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन की ओर से गुस्सा जाहिर किया जा रहा है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पुलिस कार्य कर रही है. उसकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन बीमा के बारे में पुलिस मुख्यालय और सरकार को अवगत करवाया गया है. इसके बाद भी पुलिस की कोई सुध नहीं ली जा रही है.