पटना: राजधानी पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में इंटर लेवल पीटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्र बीएसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर छात्र महाआंदोलन कर रहे हैं. वहीं इस दौरान ड्यूटी पर तैनात हवाई अड्डा थाने के दरोगा एसके राहुल ने छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करते भी दिखे.
छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि छात्र अपनी मांगों के समर्थन में बिहार कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद दारोगा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करता नजर आ रहा है.
पढ़े: BSSC कार्यलय पर छात्रों का प्रदर्शन, SSC मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड की मांग
वीडियो बना रहे छात्र को धमकी
इस दौरान मौजूद एक छात्र ने गाली देने वाले इस दरोगा की वीडियो बनानी शुरू कर दी. जिसे लेकर दारोगा गुस्से में आ गए और वीडियो बना रहे छात्र को धमकी दी कि यही वीडियो के कारण उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मौके पर मौजूद दारोगा के वायरल वीडियो पर पटना पुलिस मुख्यालय किस तरह की कार्रवाई करता है.