ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव और रोजगार सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर- अनुपम कुमार

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों और पहले से रह रहे श्रमिकों दोनों के लिए रोजगार सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. अब तक 4 करोड़ 32 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. आज 18 ट्रेनों से 29 हजार 7 सौ प्रवासियों और मंगलवार को 15 ट्रेनों से 24 हजार 7 सौ 50 प्रवासियो के वापस बिहार आने की संभावना है.

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:21 PM IST

पटना
पटना

पटना: सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव और रोजगार की व्यवस्था को सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा है.

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों और पहले से रह रहे श्रमिकों दोनों के लिए रोजगार सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. अब तक 4 करोड़ 32 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. आज 18 ट्रेनों से 29 हजार 7 सौ प्रवासियों और मंगलवार को 15 ट्रेनों से 24 हजार 7 सौ 50 प्रवासियो के वापस बिहार आने की संभावना है.

पटना
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार

11 हजार 5 सौ 81 ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर
अनुपम कुमार ने बताया कि 53 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 11 हजार 7 सौ 89 लोग उठा रहे हैं. अभी 11 हजार 5 सौ 81 ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में 5 लाख 26 हजार 7 सौ 68 लोग आवासित हैं. अब तक ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 5 सौ 76 लोग आवासित रहे हैं. इनमें से 8 लाख 76 हजार 8 सौ 8 लोगों के क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. 12 लाख 71 हजार राशनकार्ड विहीन परिवारों के नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट


78090 जांच में 3872 पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 78090 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 3872 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, यानी कुल जांच में 4.9 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 180 नए मामले सामने आए हैं और 221 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 1741 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, मतलब कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है. 3 मई के बाद आए प्रवासियों के सैंपल जांच किए गए जिनमें 2743 पॉजिटिव पाए गए.

सख्त से पालन
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय के गाइडलाईन्स का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इसके उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 04 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 10 गिरफ्तारियां हुई हैं और 696 वाहन जब्त किए गए हैं.

सरकार की प्राथमिकता
सूचना सचिव अनुपम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर सरकार की नजर है. इसको लेकर प्रतिदिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समीक्षा के बाद संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार मुहैया करना प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. अनलॉक- 1 में गतिविधियां बढ़ेंगी, ऐसे में लोगों का जागरूक रहना बेहद जरुरी है. इसके लिए बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जागरुकता और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का प्रभावी उपाय है.

पटना: सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव और रोजगार की व्यवस्था को सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा है.

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों और पहले से रह रहे श्रमिकों दोनों के लिए रोजगार सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. अब तक 4 करोड़ 32 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. आज 18 ट्रेनों से 29 हजार 7 सौ प्रवासियों और मंगलवार को 15 ट्रेनों से 24 हजार 7 सौ 50 प्रवासियो के वापस बिहार आने की संभावना है.

पटना
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार

11 हजार 5 सौ 81 ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर
अनुपम कुमार ने बताया कि 53 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 11 हजार 7 सौ 89 लोग उठा रहे हैं. अभी 11 हजार 5 सौ 81 ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में 5 लाख 26 हजार 7 सौ 68 लोग आवासित हैं. अब तक ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 5 सौ 76 लोग आवासित रहे हैं. इनमें से 8 लाख 76 हजार 8 सौ 8 लोगों के क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. 12 लाख 71 हजार राशनकार्ड विहीन परिवारों के नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट


78090 जांच में 3872 पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 78090 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 3872 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, यानी कुल जांच में 4.9 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 180 नए मामले सामने आए हैं और 221 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 1741 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, मतलब कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है. 3 मई के बाद आए प्रवासियों के सैंपल जांच किए गए जिनमें 2743 पॉजिटिव पाए गए.

सख्त से पालन
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय के गाइडलाईन्स का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इसके उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 04 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 10 गिरफ्तारियां हुई हैं और 696 वाहन जब्त किए गए हैं.

सरकार की प्राथमिकता
सूचना सचिव अनुपम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर सरकार की नजर है. इसको लेकर प्रतिदिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समीक्षा के बाद संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार मुहैया करना प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. अनलॉक- 1 में गतिविधियां बढ़ेंगी, ऐसे में लोगों का जागरूक रहना बेहद जरुरी है. इसके लिए बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जागरुकता और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का प्रभावी उपाय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.