पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में कुमकुम राय का नाम शामिल किया है. उनको राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इसको लेकर जेडीयू ने आरजेडी से पूछा कि पार्टी को बताना चाहिए कि किन परिस्थितियों में जेडीयू नेता को आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया.
इसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी कैसे चल रही है. इसका जवाब तेजस्वी यादव को देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि किन परिस्थितियों में जेडीयू नेता कुमकुम राय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया और उन्हें सचिव बना दिया गया.
जेडीयू ने जताया आश्चर्य
बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद कुमकुम राय को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. लेकिन कुमकुम राय ने खुद को जेडीयू का सदस्य बताया है. इसी कारण से जेडीयू ने आरजेडी के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है.