पटनाः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. साथ ही पोलियो की तरह कालाजार से मुक्त करने पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है.
भवन का शिलान्यास
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस देश के पहले और सबसे बड़े शिशु गहन चिकित्सा इकाई सदर अस्पताल में मातृ-शिशु वार्ड का उद्घाटन किया. साथ ही राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल झंझारपुर और श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मुजफ्फरपुर के भवन का शिलान्यास किया.
अस्पतालों का विस्तार
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में टीकाकरण 18 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है. हमारा लक्ष्य है कि टीकाकरण के मामले में बिहार देश के पांच सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो. इसके अलावा एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर को भी 2,500 बेड के अस्पताल के रूप में विस्तारित किया जा रहा है. एनएमसीएच पटना, एएनएमएमसीएच गया और डीएमसीएच दरभंगा का भी विस्तार किया जा रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल निर्माण
सूचना सचिव ने कहा कि पीएमसीएच को दुनिया का सबसे अधिक 5,400 बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है. आईजीआईएमएस पटना को 2,500 बेड, राज्य के 36 जिलों के 21 जिला अस्पतालों का विस्तारीकरण सह उन्नयन का कार्य 2022 तक पूर्ण हो जाएगा. सरकार की नीति है कि ग्रामीणों क्षेत्रों में अस्पताल निर्माण के लिए जो लोग भी जमीन दान देंगे उनके नाम पर अस्पताल का नामकरण किया जाएगा.
रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान
सूचना सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है. सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक लगभग 4 लाख 44 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 5 करोड़ 8 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
ठीक हुए 2,298 कोरोना संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 95,473 सैंपल्स की जांच की गई है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,745 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 194 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, 65 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 2,298 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइन्स
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई है और 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 4,878 वाहन जब्त किये गए हैं. इससे कुल 1 करोड़ 38 लाख 5 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.