पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अधिकारियों के साथ विभाग की एक अहम बैठक की. बैठक में मंत्री शाहनवाज ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने इस बैठक के बाद कहा कि बिहार सरकार का प्रयास है कि बिहार में बड़े और नए उद्योग लगें. जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. इसके लिए लगातार कार्य चल रहा है.
शाहनवाज ने कहा कि विभाग द्वारा जो भी योजनाएं चलया जा रही हैं, उनकी आज समीक्षा की गई और उन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. ताकि किसी प्रकार से उद्यमियों को कोई समस्या ना हो.
यह भी पढ़ें: सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार से की मांग, बिहार में भी लगाए जाएं उद्योग-धंधे
ज्यादा से ज्यादा उद्योग बिहार में लगे यही है मकसद
शाहनवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार का उद्योग को लेकर मकसद साफ है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग बिहार में लगे. ज्यादा से ज्यादा उद्यमी बिहार आएं. ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके और बिहार के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में ना जाना पड़े.
'देश में कोरोना के कारण कई चीजों पर असर पड़ा है लेकिन इसके बावजूद बिहार में उद्योग लग रहे हैं. बिहार उद्योग के मामले में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में इथेनॉल पॉलिसी लांच हुई है. काफी संख्या में उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव आए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बिहार को जो मेगा फूड पार्क मिला है, उसमें 78 एकड़ जमीन में हमने अप्लाई किया था. उसके लिए केंद्र सरकार 50 करोड़ और बिहार सरकार 50 करोड़ देगी'.- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
बड़े उद्योगों के साथ ही लघु उद्योगों पर भी ध्यान- शाहनवाज हुसैन
वहीं, उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि फूड पार्क बनने से पहले ही 48 एकड़ जमीन 3 विभिन्न कंपनियों द्वारा बुक भी कर लिया गया है. उन्होंन कहा कि विभाग मेगा फूड पार्क को और बड़े स्तर पर बनाने के लिए उसके जमीन आवंटन को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
बिहार के लोगों को उद्योग विभाग से काफी उम्मीद है और हम पहले कोई घोषणा नहीं करेंगे. बिहार में कई बड़े उद्यमी आ रहे हैं, लेकिन इन सभी चीजों की घोषणा हम उद्योग लगने के बाद करेंगे. साथ ही लघु उद्योग और जीविका दीदी के उत्थान व उचित मार्केट के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है.