पटना: बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोग बिहार में जंगलराज आने की बातों का अफवाह उड़ा रहे हैं. यही कारण है कि बड़े उद्योगपति यहां उद्योग लगाने में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं. वैसे हम अपनी तरफ से कई बड़ी कंपनी को यहां लाने का प्रयास कर रहे हैं.
समीर महासेठ का बीजेपी पर बड़ा हमला: समीर महासेठ ने कहा कि अगर कोई बिहार में उद्योग खोलना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. उनके लिए जो व्यवस्था होगी राज्य सरकार करेगी. जैसे माहौल की बात बीजेपी के लोग बिहार को लेकर कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. उन्हे भी ये सोचना चाहिए कि अपने राज्य को लेकर ये कहना उचित नहीं है. बिहार के उद्योगपति जो बाहर हैं वो भी वापस आना चाहते हैं.
"इतना हल्ला कर रहे हैं. जंगलराज बोलकर क्या फायदा मिल रहा है. बिहार को बदनाम क्यों कर रहे हैं? आरएसएस वाले हों , हाफ पैंट वाले हों, हम सबकी मदद बिहार में उद्योग लगाने में करेंगे. बस डराइये मत, इससे बिहार का माहौल गड़बड़ाता है. निवेश को लेकर हम धीरे- धीरे बताएंगे क्योंकि मुझे सिर्फ बीजेपी से डर लगता है."- समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
'बाबा बागेश्वर को लेकर कोई गलत धारणा नहीं': समीर महासेठ ने आगे बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि बाबा संत हैं. कलवार और सुरी जाति के लोगों को लेकर बयान दे रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है. हम चाहेंगे कि वो आए प्रवचन करें लेकिन सामाजिक सौहार्द को नहीं बिगाड़े. कौन नहीं चाहता है कि संत की बात को सुने लेकिन ऐसी बात होनी चाहिए जिससे समाज में सामंजस्य हो और समाज को फायदा हो. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर को लेकर कोई गलत धारणा हमलोग में नहीं है. बीजेपी की ओर से कही जा रही बातें पूरी तरह से गलत है.