ETV Bharat / state

उद्योग रैंकिंग में बिहार के पिछड़ने पर बोले कारोबारी- सरकार की उदासीनता है वजह - Bihar Industries Association

उद्योग में पिछड़ने पर उद्योगपतियों ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम तो बना दिया गया है. लेकिन सही ढंग से कार्य नहीं हो रहा है, ये भी एक वजह है. सरकार उद्योग को लेकर उदासीन है.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:01 PM IST

पटना: उद्योग रजिस्ट्रेशन के मामले में बिहार नंबर वन है. गुजरात और महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों को भी बिहार ने पीछे छोड़ा है. लेकिन उद्योग रैंकिंग में बिहार का स्थान नीचे खिसक गया है. दरअसल 2015 से प्रत्येक साल 'इज ऑफ बिजनेस डूइंग' भारत के सभी राज्यों को उद्योग में रैंकिंग देता है. वर्ष 2015 से बिहार कि रैंकिंग प्रतिवर्ष बढ़ रही थी. लेकिन इस साल बिहार की रैंकिंग काफी नीचे खिसक गई है. बिहार 18 वें स्थान से 26 वें स्थान पर पहुंच गया है.

पेश है रिपोर्ट
इस संबंध में बिहार के उद्यमियों और उद्योगपतियों ने बताया कि बिहार रजिस्ट्रेशन में नंबर 1 है. लेकिन बिहार में उद्योग लगाने में काफी परेशानी होती है. इस वजह से बिहार की रैंकिंग लगातार नीचे जा रही है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि ये काफी चिंताजनक बात है कि बिहार की रैंकिंग 26 स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड टॉप फाइव में है. आकलन करने की जरूरत है, हम किन कमियों से पिछड़ रहे हैं? वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम तो बना दिया गया है. लेकिन सही ढंग से कार्य नहीं हो रहा है, ये भी एक वजह है.

'बैंकों का कारोबारियों के प्रति उदासीन रवैया है'

कैट के अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि बिहार के पिछड़ने का सबसे बड़ा वजह बैंकों का कारोबारियों के प्रति उदासीन रवैया है. दूसरा सबसे बड़ा वजह जमीन की समस्या है. सरकार इन मसलों पर ध्यान दें और सिंगल विंडो सिस्टम को दुरुस्त कर दें, तो निश्चित ही बिहार की रैंकिंग काफी सुधर हो जाएगी. वहीं, उद्योगपति केपी केसरी ने कहा कि बिहार सरकार और उद्योग विभाग का जो ध्यान रहना चाहिए उद्योग को बढ़ाने के लिए वो नहीं दे पा रही है. ये एक बड़ा वजह है, जो सरकार के तरफ से पॉलिसी बनाई गई है, उसका जमीनी स्तर पर कार्य सहीं तरीके से नहीं हो रहा है. इसमें सुधार आ जाए, तो निश्चित तौर पर बिहार की रैंकिंग सुधर जाएगी.

पटना: उद्योग रजिस्ट्रेशन के मामले में बिहार नंबर वन है. गुजरात और महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों को भी बिहार ने पीछे छोड़ा है. लेकिन उद्योग रैंकिंग में बिहार का स्थान नीचे खिसक गया है. दरअसल 2015 से प्रत्येक साल 'इज ऑफ बिजनेस डूइंग' भारत के सभी राज्यों को उद्योग में रैंकिंग देता है. वर्ष 2015 से बिहार कि रैंकिंग प्रतिवर्ष बढ़ रही थी. लेकिन इस साल बिहार की रैंकिंग काफी नीचे खिसक गई है. बिहार 18 वें स्थान से 26 वें स्थान पर पहुंच गया है.

पेश है रिपोर्ट
इस संबंध में बिहार के उद्यमियों और उद्योगपतियों ने बताया कि बिहार रजिस्ट्रेशन में नंबर 1 है. लेकिन बिहार में उद्योग लगाने में काफी परेशानी होती है. इस वजह से बिहार की रैंकिंग लगातार नीचे जा रही है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि ये काफी चिंताजनक बात है कि बिहार की रैंकिंग 26 स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड टॉप फाइव में है. आकलन करने की जरूरत है, हम किन कमियों से पिछड़ रहे हैं? वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम तो बना दिया गया है. लेकिन सही ढंग से कार्य नहीं हो रहा है, ये भी एक वजह है.

'बैंकों का कारोबारियों के प्रति उदासीन रवैया है'

कैट के अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि बिहार के पिछड़ने का सबसे बड़ा वजह बैंकों का कारोबारियों के प्रति उदासीन रवैया है. दूसरा सबसे बड़ा वजह जमीन की समस्या है. सरकार इन मसलों पर ध्यान दें और सिंगल विंडो सिस्टम को दुरुस्त कर दें, तो निश्चित ही बिहार की रैंकिंग काफी सुधर हो जाएगी. वहीं, उद्योगपति केपी केसरी ने कहा कि बिहार सरकार और उद्योग विभाग का जो ध्यान रहना चाहिए उद्योग को बढ़ाने के लिए वो नहीं दे पा रही है. ये एक बड़ा वजह है, जो सरकार के तरफ से पॉलिसी बनाई गई है, उसका जमीनी स्तर पर कार्य सहीं तरीके से नहीं हो रहा है. इसमें सुधार आ जाए, तो निश्चित तौर पर बिहार की रैंकिंग सुधर जाएगी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.