ETV Bharat / state

'बिहार में निवेश का बेहतर माहौल', अगरबत्ती एक्सपो में आए उद्यमियों ने की तारीफ - minister samir kumar mahaseth

Agarbatti Expo In Patna: बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए बिहार सरकार की तरफ से लगातार पहल किया जा रहा है. पटना के ज्ञान भवन में लगे अगरबत्ती एक्सपो में देशभर के उद्यमी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार में निवेश की बात कही है. एक्सपो में पहुंचे उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने भी बड़े-बड़े उद्यमियों से यहां निवेश करने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर.

अगरबत्ती एक्सपो में आए बड़े-बड़े उद्यमी
अगरबत्ती एक्सपो में आए बड़े-बड़े उद्यमी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 11:28 AM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार में औद्योगिक निवेश को लेकर लोगों की अवधारणा काफी बदल रही है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल पटना के ज्ञान भवन में चल रहे अगरबत्ती एक्सपो में देश के बड़े-बड़े अगरबत्ती इंडस्ट्रीज के उद्यमियों ने पहुंच कर अपना स्टॉल लगाया. इस दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ की. एक्सपो में उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी पहुंचे थे.

उद्योग मंत्री ने उद्यमियों से किया आग्रह: अगरबत्ती एक्सप्रो के भ्रमण के दौरान उद्योग मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए तमाम उद्यमियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का कार्यक्रम हुआ है. बिहार के बारे में सभी ने अच्छी बातें कही है, निवेश के माहौल तैयार हो रहे हैं. उन्होंने तमाम उद्यमियों से आग्रह किया कि सिर्फ प्रोडक्ट के मार्केट के रूप में नहीं बल्कि बिहार में भी अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें.

"इस प्रकार के आयोजन से बिहार का परसेप्शन बदल रहा है और निवेश के माहौल तैयार हो रहे हैं. तमाम उद्यमियों से आग्रह किया है कि बिहार में भी अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें. यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले ताकि युवाओं को बाहर न जाना पड़े. हाल ही में 50,000 करोड़ की निवेश का एमओयू साइन हुआ है और उनका प्रयास है कि बिहार में एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो."- समीर कुमार महासेठ, मंत्री, बिहार सरकार

सूरत से आए उद्यमी ने क्या कहा? : अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए उपकरण सप्लाई करने वाली सूरत की कंपनी सोहम इंडस्ट्रियल मशीनरी के एमडी किशोर कपड़ियाल ने बताया कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का एक्सपो लगा है और यहां वह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग से पैकेजिंग तक के लिए जितने भी मशीन चाहिए होते हैं सब कुछ उनके पास उपलब्ध है.

"1लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक के निवेश में अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू हो सकती है. काफी संख्या में यहां लोग आ रहे हैं. अगर कोई मशीन लेता है तो उसे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है."- किशोर कपड़ियाल, एमडी, सोहम इंडस्ट्रियल मशीनरी

'बिहार में निवेश का बेहतर माहौल': जलाराम फ्रेगरेंस के एमडी विवेक ठकराल ने बताया कि बिहार के बारे में बाहर में जो लोग बोलते थे, वैसा बिहार बिल्कुल नहीं है. बिहार काफी बेहतर है और पहले की तुलना में बिहार काफी बदल चुका है. निवेश का यहां बेहतर माहौल है. कहा कि यहां निवेश के लिए वह योजना बना रहे हैं और कई लोगों से बात चल रही है.

"बिहार में बेहतर सुरक्षा है. बीती रात मेरी पत्नी ने पटना की सड़कों पर भ्रमण किया और कहीं कोई दिक्कत नजर नहीं आई. निवेश के लिए योजना बना रहे हैं और कई लोगों से बात चल रही है. कई लोग रॉयल्टी बेसिस पर मैन्युफैक्चरिंग का काम करने में रुचि दिखा रहे हैं. बिहार आकर काफी अच्छा लगा है."- विवेक ठकराल, एमडी, जलाराम फ्रेगरेंस

'अगरबत्ती एक्सपो सराहनीय कदम': बिहार के अगरबत्ती उद्योग के बादशाह कहे जाने वाले बादशाह अगरबत्ती के मैनेजर मनवीर सिंह ने कहा कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का अगरबत्ती एक्सपो लगा है. इस प्रकार के एक्सपो से बिहार में निवेश का माहौल बनेगा और ऐसे 100 में शामिल होकर कई लोग अगरबत्ती उद्योग के क्षेत्र से जुड़ने में रुचि दिखा रहे हैं.

"इस प्रकार के कार्यक्रम का फायदा यह भी होता है कि विभिन्न ब्रांड में जो नया प्रोडक्ट आया है उसके बारे में भी सभी को जानकारी मिलती है और सभी ब्रांड इनोवेशन के लिए प्रेरित होते हैं. पहली बार एक्सपो लगाया गया है, लेकिन ये सराहनीय पहल है."- मनवीर सिंह, मैनेजर, बादशाह अगरबत्ती

पढ़ें: बिहार में उद्योगों को लगेगा पंख, इन्वेस्टर्स मीट में 12 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

देखें वीडियो

पटना: बिहार में औद्योगिक निवेश को लेकर लोगों की अवधारणा काफी बदल रही है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल पटना के ज्ञान भवन में चल रहे अगरबत्ती एक्सपो में देश के बड़े-बड़े अगरबत्ती इंडस्ट्रीज के उद्यमियों ने पहुंच कर अपना स्टॉल लगाया. इस दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ की. एक्सपो में उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी पहुंचे थे.

उद्योग मंत्री ने उद्यमियों से किया आग्रह: अगरबत्ती एक्सप्रो के भ्रमण के दौरान उद्योग मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए तमाम उद्यमियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का कार्यक्रम हुआ है. बिहार के बारे में सभी ने अच्छी बातें कही है, निवेश के माहौल तैयार हो रहे हैं. उन्होंने तमाम उद्यमियों से आग्रह किया कि सिर्फ प्रोडक्ट के मार्केट के रूप में नहीं बल्कि बिहार में भी अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें.

"इस प्रकार के आयोजन से बिहार का परसेप्शन बदल रहा है और निवेश के माहौल तैयार हो रहे हैं. तमाम उद्यमियों से आग्रह किया है कि बिहार में भी अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें. यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले ताकि युवाओं को बाहर न जाना पड़े. हाल ही में 50,000 करोड़ की निवेश का एमओयू साइन हुआ है और उनका प्रयास है कि बिहार में एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो."- समीर कुमार महासेठ, मंत्री, बिहार सरकार

सूरत से आए उद्यमी ने क्या कहा? : अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए उपकरण सप्लाई करने वाली सूरत की कंपनी सोहम इंडस्ट्रियल मशीनरी के एमडी किशोर कपड़ियाल ने बताया कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का एक्सपो लगा है और यहां वह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग से पैकेजिंग तक के लिए जितने भी मशीन चाहिए होते हैं सब कुछ उनके पास उपलब्ध है.

"1लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक के निवेश में अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू हो सकती है. काफी संख्या में यहां लोग आ रहे हैं. अगर कोई मशीन लेता है तो उसे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है."- किशोर कपड़ियाल, एमडी, सोहम इंडस्ट्रियल मशीनरी

'बिहार में निवेश का बेहतर माहौल': जलाराम फ्रेगरेंस के एमडी विवेक ठकराल ने बताया कि बिहार के बारे में बाहर में जो लोग बोलते थे, वैसा बिहार बिल्कुल नहीं है. बिहार काफी बेहतर है और पहले की तुलना में बिहार काफी बदल चुका है. निवेश का यहां बेहतर माहौल है. कहा कि यहां निवेश के लिए वह योजना बना रहे हैं और कई लोगों से बात चल रही है.

"बिहार में बेहतर सुरक्षा है. बीती रात मेरी पत्नी ने पटना की सड़कों पर भ्रमण किया और कहीं कोई दिक्कत नजर नहीं आई. निवेश के लिए योजना बना रहे हैं और कई लोगों से बात चल रही है. कई लोग रॉयल्टी बेसिस पर मैन्युफैक्चरिंग का काम करने में रुचि दिखा रहे हैं. बिहार आकर काफी अच्छा लगा है."- विवेक ठकराल, एमडी, जलाराम फ्रेगरेंस

'अगरबत्ती एक्सपो सराहनीय कदम': बिहार के अगरबत्ती उद्योग के बादशाह कहे जाने वाले बादशाह अगरबत्ती के मैनेजर मनवीर सिंह ने कहा कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का अगरबत्ती एक्सपो लगा है. इस प्रकार के एक्सपो से बिहार में निवेश का माहौल बनेगा और ऐसे 100 में शामिल होकर कई लोग अगरबत्ती उद्योग के क्षेत्र से जुड़ने में रुचि दिखा रहे हैं.

"इस प्रकार के कार्यक्रम का फायदा यह भी होता है कि विभिन्न ब्रांड में जो नया प्रोडक्ट आया है उसके बारे में भी सभी को जानकारी मिलती है और सभी ब्रांड इनोवेशन के लिए प्रेरित होते हैं. पहली बार एक्सपो लगाया गया है, लेकिन ये सराहनीय पहल है."- मनवीर सिंह, मैनेजर, बादशाह अगरबत्ती

पढ़ें: बिहार में उद्योगों को लगेगा पंख, इन्वेस्टर्स मीट में 12 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.