हाजीपुर: दीपावली और छठ में अगर आप घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे इस फेस्टिव सीजन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों (Festive Special Trains) का संचालन शुरू करने जा रहा है. पर्व त्योहार के मौसम में बिहार के यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (36 Pairs Of Puja Special Trains For Bihar) का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: त्योहारों में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार में ECR चलाएगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन
-
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आगामी त्यौहारों के दौरान रेलवे द्वारा पूर्व घोषित त्यौहार विशेष ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जायेगा। जिनका विवरण निम्नानुसार है:#NorthernRailway #TrainUpdate pic.twitter.com/jezhGQZhWx
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आगामी त्यौहारों के दौरान रेलवे द्वारा पूर्व घोषित त्यौहार विशेष ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जायेगा। जिनका विवरण निम्नानुसार है:#NorthernRailway #TrainUpdate pic.twitter.com/jezhGQZhWx
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 26, 2022रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आगामी त्यौहारों के दौरान रेलवे द्वारा पूर्व घोषित त्यौहार विशेष ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जायेगा। जिनका विवरण निम्नानुसार है:#NorthernRailway #TrainUpdate pic.twitter.com/jezhGQZhWx
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 26, 2022
दीवाली, छठ में चलेंगी 36 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि पूर्व मध्य रेल के रक्सौल, धनबाद, पटना, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर, जोगबनी समेत अन्य स्टेशन के साथ नई दिल्ली, हावड़ा, जम्मू तवी, अमृतसर के अलावा कई स्टेशनों के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
पूजा स्पेशल ट्रेनें, 324 फेरे लगाएगी: त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेन के अलावा कई और पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा सकती है. पूजा स्पेशल ट्रेनें निर्धारित मार्गों पर कुल 324 फेरे लगाएगी. पूजा स्पेशल ट्रेनें पिछले वर्ष यानी 2021 में चलाए गए पूजा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में करीब दोगुना से भी अधिक है.
पहले से बुक करा लें कंफर्म टिकट: उत्तर रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की सूचना दी है. रेलवे ने अपनी ट्विटर पर लिखा- ''उत्तर रेलवे द्वारा आपके लिए किया जा रहा है त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन. आगामी त्यौहार मनाएं अपने परिजनों और मित्रों के साथ. इन त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों में शीघ्र अपनी बर्थ/सीटें बुक कराएं." रेलवे ने फेस्टिव स्पेशल गाड़ियों की पूरी लिस्ट भी साझा की है. आप उस लिस्ट के जरिए ट्रेन में सीट बुक कर सकते हैं.
त्योहार के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़: फिलहाल, त्योहार के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिवाली (Diwali 2022) और छठ (Chhath Puja 2022) को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जाती है और अगर आवश्यकता हुई तो यात्री हित में और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है.