ETV Bharat / state

लालू यादव के शासन काल के बाद घाटे में भारतीय रेलवे, तेजस्वी बोले- ठोको ताली - tejashwi yadav

कैग रिपोर्ट के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने और पिता लालू के ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर निशाना साधा है.

रेल मंत्री लालू
रेल मंत्री लालू
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:32 PM IST

पटना: गिरती जीडीपी के बाद केंद्र सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे की कमाई पिछले दस सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. बता दें कि दस साल पहले 2009 में रेलवे मंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव थे.

रिपोर्ट की मानें, तो रेलवे का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष साल 2017-18 में 98.44 फीसदी तक पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में देखा जाए तो रेलवे अगर 98.44 रुपया लगाकर महज 100 रुपया कमाई कर रहा है. मतलब साफ है कि रेलवे 98 रुपये 44 पैसा लगाता है तो उसे सिर्फ 56 पैसे का फायदा होता है.

रेल बजट पेश लिए लालू (फाइल)
रेल बजट लिए लालू यादव (फाइल)

लालू यादव के शासन काल में रेलवे को फायदा
कैग रिपोर्ट के मुताबिक दस साल पहले रेलवे मुनाफे में थी. दस साल पहले यानी तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के समय. उन्होंने 2009 में अपना रेल बजट पेश किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2007-08 वित्त वर्ष में रेलवे को 25 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

तेजस्वी ने कसा तंज
कैग रिपोर्ट के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'बकौल भाजपाईयों और अंतरात्मा कुमार, तेजस्वी 13 वर्ष की उम्र में तत्कालीन रेलमंत्री आदरणीय जी के साथ बैठकर रेलवे में कथित घोटाले करता था. फिर भी रेलवे मुनाफे में थी, लेकिन ईमानदारों के राज में घाटे में है. ठोको ताली और बोलो- भारत माता की जय'

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट

पिछले 10 सालों की कैग रिपोर्ट-

  1. वित्तीय वर्ष 2008-09 : रेलवे परिचालन अनुपात 90.48 फीसदी.
  2. वित्तीय वर्ष 2009-10 : रेलवे परिचालन अनुपात 95.28 फीसदी.
  3. वित्तीय वर्ष 2010-11 : रेलवे परिचालन अनुपात 94.59 फीसदी.
  4. वित्तीय वर्ष 2011-12 : रेलवे परिचालन अनुपात 94.85 फीसदी.
  5. वित्तीय वर्ष 2012-13 : रेलवे परिचालन अनुपात 90.19 फीसदी.
  6. वित्तीय वर्ष 2013-14 : रेलवे परिचालन अनुपात 93.6 फीसदी.
  7. वित्तीय वर्ष 2014-15 : रेलवे परिचालन अनुपात 91.25 फीसदी.
  8. वित्तीय वर्ष 2015-16 : रेलवे परिचालन अनुपात 90.49 फीसदी.
  9. वित्तीय वर्ष 2016-17 : रेलवे परिचालन अनुपात 96.5 फीसदी.
  10. वित्तीय वर्ष 2017-18 : रेलवे परिचालन अनुपात 98.44 फीसदी.

पटना: गिरती जीडीपी के बाद केंद्र सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे की कमाई पिछले दस सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. बता दें कि दस साल पहले 2009 में रेलवे मंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव थे.

रिपोर्ट की मानें, तो रेलवे का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष साल 2017-18 में 98.44 फीसदी तक पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में देखा जाए तो रेलवे अगर 98.44 रुपया लगाकर महज 100 रुपया कमाई कर रहा है. मतलब साफ है कि रेलवे 98 रुपये 44 पैसा लगाता है तो उसे सिर्फ 56 पैसे का फायदा होता है.

रेल बजट पेश लिए लालू (फाइल)
रेल बजट लिए लालू यादव (फाइल)

लालू यादव के शासन काल में रेलवे को फायदा
कैग रिपोर्ट के मुताबिक दस साल पहले रेलवे मुनाफे में थी. दस साल पहले यानी तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के समय. उन्होंने 2009 में अपना रेल बजट पेश किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2007-08 वित्त वर्ष में रेलवे को 25 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

तेजस्वी ने कसा तंज
कैग रिपोर्ट के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'बकौल भाजपाईयों और अंतरात्मा कुमार, तेजस्वी 13 वर्ष की उम्र में तत्कालीन रेलमंत्री आदरणीय जी के साथ बैठकर रेलवे में कथित घोटाले करता था. फिर भी रेलवे मुनाफे में थी, लेकिन ईमानदारों के राज में घाटे में है. ठोको ताली और बोलो- भारत माता की जय'

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट

पिछले 10 सालों की कैग रिपोर्ट-

  1. वित्तीय वर्ष 2008-09 : रेलवे परिचालन अनुपात 90.48 फीसदी.
  2. वित्तीय वर्ष 2009-10 : रेलवे परिचालन अनुपात 95.28 फीसदी.
  3. वित्तीय वर्ष 2010-11 : रेलवे परिचालन अनुपात 94.59 फीसदी.
  4. वित्तीय वर्ष 2011-12 : रेलवे परिचालन अनुपात 94.85 फीसदी.
  5. वित्तीय वर्ष 2012-13 : रेलवे परिचालन अनुपात 90.19 फीसदी.
  6. वित्तीय वर्ष 2013-14 : रेलवे परिचालन अनुपात 93.6 फीसदी.
  7. वित्तीय वर्ष 2014-15 : रेलवे परिचालन अनुपात 91.25 फीसदी.
  8. वित्तीय वर्ष 2015-16 : रेलवे परिचालन अनुपात 90.49 फीसदी.
  9. वित्तीय वर्ष 2016-17 : रेलवे परिचालन अनुपात 96.5 फीसदी.
  10. वित्तीय वर्ष 2017-18 : रेलवे परिचालन अनुपात 98.44 फीसदी.
Intro:Body:



indian railways, worst situation, operating ratio, cag report, lalu yadav, modi govt, भारतीय रेल, मोदी सरकार, लालू यादव, कैग रिपोर्ट, तेजस्वी यादव, बिहार सरकार, भारतीय रेलवे,tejashwi yadav, 

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.