पटना: जदयू कार्यालय में विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का पोस्टर लग गया है. 'जीतेगा इंडिया', 'चक दे इंडिया' स्लोगन के साथ पार्टी कार्यालय में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें विपक्षी दल के 16 प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है. बीच में नीतीश कुमार दिख रहे हैं और उनके अगल-बगल कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Mission 2024 की तैयारी में जुटी JDU, 11-12 सितंबर को पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक
"पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के पोस्टर लगाने का निर्देश मिला है. पार्टी में हर जगह इसी तरह का पोस्टर लगाया जाएगा."- अरुण कुमार, जदयू कार्यालय प्रभारी
पोस्टर में हैं ये नेताः जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर में लालू यादव, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य को जगह दी गई है. पोस्टर में संसद भवन भी दिख रहा है. पोस्टर में नीतीश कुमार को नेतृत्व कर्ता के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. इस पर अरुण कुमार का कहना है कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं उनके नेता प्रमुख रूप से दिखें तो हम लोगों ने भी यही दिखाने की कोशिश की है.
हो चुकी हैं तीन बैठकेंः बता दें कि विपक्षी दलों की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं. पटना में सबसे पहली बैठक 23 जून को हुई थी. उसके बाद बेंगलुरु में बैठक हुई और फिर मुंबई में बैठक हुई. बेंगलुरु की बैठक में इंडिया नाम दिया गया था. वहीं मुंबई की बैठक में कई कमेटियों का गठन हुआ है. इसके अलावा जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया का स्लोगन भी मुंबई की बैठक में ही दिया गया था.