ETV Bharat / state

Bihar Politics: जदयू कार्यालय में लगा INDIA का पोस्टर, नीतीश के अगल-बगल में राहुल और खरगे - पोस्टर में नीतीश के साथ राहुल

देश इस वक्त भारत का अंग्रेजी नाम 'इंडिया' बदले जाने की जोर शोर से चर्चा चल रही है. इंडिया नाम बदलने की चर्चा पर सियासत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ जदयू कार्यालय में 'इंडिया' (भाजपा विरोधी दलों का गठबंधन) का पोस्टर लगाया गया है. सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेता दिख इस पोस्टर में दिख रहे हैं. पढ़ें विस्तार से.

इंडिया का पोस्टर
इंडिया का पोस्टर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 3:16 PM IST

जदयू कार्यालय में इंडिया का पोस्टर.

पटना: जदयू कार्यालय में विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का पोस्टर लग गया है. 'जीतेगा इंडिया', 'चक दे इंडिया' स्लोगन के साथ पार्टी कार्यालय में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें विपक्षी दल के 16 प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है. बीच में नीतीश कुमार दिख रहे हैं और उनके अगल-बगल कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024 की तैयारी में जुटी JDU, 11-12 सितंबर को पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक

"पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के पोस्टर लगाने का निर्देश मिला है. पार्टी में हर जगह इसी तरह का पोस्टर लगाया जाएगा."- अरुण कुमार, जदयू कार्यालय प्रभारी

पोस्टर में हैं ये नेताः जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर में लालू यादव, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य को जगह दी गई है. पोस्टर में संसद भवन भी दिख रहा है. पोस्टर में नीतीश कुमार को नेतृत्व कर्ता के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. इस पर अरुण कुमार का कहना है कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं उनके नेता प्रमुख रूप से दिखें तो हम लोगों ने भी यही दिखाने की कोशिश की है.

हो चुकी हैं तीन बैठकेंः बता दें कि विपक्षी दलों की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं. पटना में सबसे पहली बैठक 23 जून को हुई थी. उसके बाद बेंगलुरु में बैठक हुई और फिर मुंबई में बैठक हुई. बेंगलुरु की बैठक में इंडिया नाम दिया गया था. वहीं मुंबई की बैठक में कई कमेटियों का गठन हुआ है. इसके अलावा जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया का स्लोगन भी मुंबई की बैठक में ही दिया गया था.


जदयू कार्यालय में इंडिया का पोस्टर.

पटना: जदयू कार्यालय में विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का पोस्टर लग गया है. 'जीतेगा इंडिया', 'चक दे इंडिया' स्लोगन के साथ पार्टी कार्यालय में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें विपक्षी दल के 16 प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है. बीच में नीतीश कुमार दिख रहे हैं और उनके अगल-बगल कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024 की तैयारी में जुटी JDU, 11-12 सितंबर को पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक

"पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के पोस्टर लगाने का निर्देश मिला है. पार्टी में हर जगह इसी तरह का पोस्टर लगाया जाएगा."- अरुण कुमार, जदयू कार्यालय प्रभारी

पोस्टर में हैं ये नेताः जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर में लालू यादव, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य को जगह दी गई है. पोस्टर में संसद भवन भी दिख रहा है. पोस्टर में नीतीश कुमार को नेतृत्व कर्ता के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. इस पर अरुण कुमार का कहना है कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं उनके नेता प्रमुख रूप से दिखें तो हम लोगों ने भी यही दिखाने की कोशिश की है.

हो चुकी हैं तीन बैठकेंः बता दें कि विपक्षी दलों की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं. पटना में सबसे पहली बैठक 23 जून को हुई थी. उसके बाद बेंगलुरु में बैठक हुई और फिर मुंबई में बैठक हुई. बेंगलुरु की बैठक में इंडिया नाम दिया गया था. वहीं मुंबई की बैठक में कई कमेटियों का गठन हुआ है. इसके अलावा जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया का स्लोगन भी मुंबई की बैठक में ही दिया गया था.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.