पटना : पांच राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत से जदयू के नेता गम में हैं. जदयू के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि यदि इंडिया गठबंधन के घटक दल सही ढंग से रणनीति बनाते और रणनीति पर काम करते तो आज बीजेपी को उत्साहित होने का मौका नहीं मिलता और हम लोगों को गम मनाने का मौका नहीं मिलता. श्रवण कुमार ने कहा कि चेहरा आगे करें या ना करें रणनीति पहले बनानी चाहिए. बिहार का जो मॉडल है, जो जाति आधारित गणना हुई है पूरे देश के लोग चाहते हैं.
"देश के युवा चाहते हैं कि नौकरी मिले रोजगार मिले जीने का हक मिले, हमको अधिकार मिले, पक्का मकान मिले. इस मॉडल पर कम होनी चाहिए और इसलिए इंडिया गठबंधन को रणनीति पहले बनानी चाहिए." - श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार
जदयू के निशाने पर कांग्रेस : जदयू नेताओं की तरफ से लगातार कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है. पांच राज्यों के चुनाव में से तीन राज्य में से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. तीन राज्यों में मिली जीत से बीजेपी के नेता उत्साहित हैं और 2024 में 400 से अधिक सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जदयू के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि 2024 में उन्हें पता चल जाएगा.
इंडिया गठबंधन में खटपट शुरू : पांच राज्यों के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन में खटपट भी शुरू हो गई है. 6 दिसंबर को पहले इंडिया गठबंधन की बैठक तय की गई थी, लेकिन आज बैठक नहीं हुई. अब 17 दिसंबर को बैठक हो सकती है. वहीं तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत के बाद लगातार जेडीयू के नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार के नाराज होने के बात भी कही जा रही है. अलग बात है कि नीतीश कुमा ने साफ कर दिया है कि वह नाराज नहीं है और इंडिया की अगली बैठक में जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ें : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मंत्री श्रवण कुमार की जनता से बड़ी अपील