ETV Bharat / state

गाड़ियों के फैंसी नंबर की बढ़ी डिमांड, पटना में सबसे ज्यादा क्रेज़ - Online booking

अपने वाहनों के फैंसी नंबर और च्वाइस नंबर की चाहत रखने वाले शौकिनों की संख्या में इजाफा हुआ है. बिहार में गाड़ियों के मनपसंद नंबर पाने वालों की संख्या 7 माह में 1000 से ऊपर पहुंच गई है. एक हजार से ज्यादा लोगों ने राज्यभर में फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें सबसे ज्यादा पटना जिले में कुल 487 लोगों ने फैंसी नंबर लिया है.

गाड़ियों के फैंसी नंबर की बढ़ी डिमांड
गाड़ियों के फैंसी नंबर की बढ़ी डिमांड
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:07 PM IST

पटना: गाड़ियों के मनपसंद नंबर लेने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके लिए पटना में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब गाड़ी खरीदते समय या खरीदने से पहले मनपसंद नंबर ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं और बुक करवा सकते हैं.

फैंसी नंबर के रेट किए रिवाइज
फैंसी नंबर के शौकिनों को राहत देते हुए रेट रिवाइज किया गया था. जिसके बाद फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. खासकर लाॅकडाउन के बाद फैंसी नंबर और च्वाइस नंबर की बुकिंग कराने वालों की संख्या में तेजी आयी है. सितंबर 2020 से नवंबर माह तक हर महीने 200 से ज्यादा लोगों ने फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

इन नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड
फैंसी नंबर 0001, 0007, 0009, 4141 0123, 0021, 5151, 9999 और च्वाइस नंबर 8055, 9909, 9925 और 9990 नंबरों के लिए सबसे अधिक दावेदार आ रहे हैं. ये सभी नंबर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. फैंसी नंबर 0001, 0003, 0005, 0007, 0009 के लिए गैर परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 1 लाख रुपए, जबकि परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 35 हजार रुपए रखा है.

विभाग ने शुरू की ऑनलाइन व्यवस्था
परिवहन विभाग ने फैंसी नंबर और लकी नंबर की बढ़ते डिमांड को देखते हुए बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरु की है. अब लोगों को घर बैठे ऑनलाइन फैंसी नंबर, मनपसंद नंबर की बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. फैंसी नंबर हेतु निर्धारित प्रक्रिया को अपनाते हुए पोर्टल के द्वारा नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है. नंबरों की ई-नीलामी होने से न सिर्फ विभाग को राजस्व की प्राप्ति हो रही है, बल्कि लोगों को आसानी से मनचाहा नंबर भी मिल हो रहा है.

'कार, बाइक या अन्य गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर पाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. फैंसी नंबर में एक ही नंबर के लिए एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में बोली लगती है और अधिकतम बोली लगाने वाले को वो नंबर दे दिया जाता है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है'- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

फैंसी नंबर 0002, 0004, 0006, 0008, 0010, 0011, 0022,0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 0999, 1000, 1001, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000, 0020, 0030, 0040, 0050, 0060, 0070, 0080, 0090 इन नंबरों के लिए गैर परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 60 हजार रुपए, जबकि परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 20 हजार रुपए किया है.

पटना: गाड़ियों के मनपसंद नंबर लेने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके लिए पटना में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब गाड़ी खरीदते समय या खरीदने से पहले मनपसंद नंबर ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं और बुक करवा सकते हैं.

फैंसी नंबर के रेट किए रिवाइज
फैंसी नंबर के शौकिनों को राहत देते हुए रेट रिवाइज किया गया था. जिसके बाद फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. खासकर लाॅकडाउन के बाद फैंसी नंबर और च्वाइस नंबर की बुकिंग कराने वालों की संख्या में तेजी आयी है. सितंबर 2020 से नवंबर माह तक हर महीने 200 से ज्यादा लोगों ने फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

इन नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड
फैंसी नंबर 0001, 0007, 0009, 4141 0123, 0021, 5151, 9999 और च्वाइस नंबर 8055, 9909, 9925 और 9990 नंबरों के लिए सबसे अधिक दावेदार आ रहे हैं. ये सभी नंबर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. फैंसी नंबर 0001, 0003, 0005, 0007, 0009 के लिए गैर परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 1 लाख रुपए, जबकि परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 35 हजार रुपए रखा है.

विभाग ने शुरू की ऑनलाइन व्यवस्था
परिवहन विभाग ने फैंसी नंबर और लकी नंबर की बढ़ते डिमांड को देखते हुए बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरु की है. अब लोगों को घर बैठे ऑनलाइन फैंसी नंबर, मनपसंद नंबर की बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. फैंसी नंबर हेतु निर्धारित प्रक्रिया को अपनाते हुए पोर्टल के द्वारा नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है. नंबरों की ई-नीलामी होने से न सिर्फ विभाग को राजस्व की प्राप्ति हो रही है, बल्कि लोगों को आसानी से मनचाहा नंबर भी मिल हो रहा है.

'कार, बाइक या अन्य गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर पाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. फैंसी नंबर में एक ही नंबर के लिए एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में बोली लगती है और अधिकतम बोली लगाने वाले को वो नंबर दे दिया जाता है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है'- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

फैंसी नंबर 0002, 0004, 0006, 0008, 0010, 0011, 0022,0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 0999, 1000, 1001, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000, 0020, 0030, 0040, 0050, 0060, 0070, 0080, 0090 इन नंबरों के लिए गैर परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 60 हजार रुपए, जबकि परिवहन वाहन हेतु आधार शुल्क 20 हजार रुपए किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.