ETV Bharat / state

Vegetable Price In Patna: आम लोगों की थालियों से गायब हो रही सब्जियां, मंडी में 130 रुपये हुआ टमाटर - बिहार में सब्जी के दाम

बिहार में सब्जी के दाम में काफी इजाफा हुआ है जो आम आदमी के जेब पर असर डाल रहा है. लोग सब्जी मंडी से बिना सब्जियां खाली थैला लेकर घर वापस लौट रहे हैं. पटना के सब्जी मंडी में टमाटर का रेट 130 रुपये किलो तक पहुंच गया है. यहां देखें सब्जियों के दाम...

बिहार में सब्जी का रेट
बिहार में सब्जी का रेट
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 1:26 PM IST

बिहार में सब्जी का रेट

पटना: चिलचिलाती गर्मी के बाद झमाझम बारिश से प्रदेश में सब्जियों की पैदावार में गिरावट आई है और इसका असर सब्जियों के दाम पर पड़ा है. हरी साग सब्जियों के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं और मंडी में थैला लेकर सब्जी खरीदने पहुंच रहे लोग बिना थैला भरे सब्जी मंडी से निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जेब खाली हो जा रही है लेकिन सब्जियों से थैला नहीं भर पा रहा है. हरी साग सब्जियां पटना की मंडी में 60रुपये प्रति किलो से कम में नहीं है. अदरक हरी मिर्च और टमाटर के भाव ने आग लगा रखी है.

पढ़ें-गया के देसी हाट में बिक रही विदेशी सब्जियां, अलग-अलग देश की कई वेराइटियां उपलब्ध

नहीं भर रहा लोगों का थैला: पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में खरीददारी कर रहे चुनचुन कुमार ने कहा कि सब्जियों के भाव में महंगाई बहुत है. हरी साग सब्जियां 60 रुपये किलो से कम के भाव में नहीं मिल रही है. झोला लेकर सब्जी खरीदने के लिए घूम रहे हैं लेकिन झोला खाली ही रह गया है. टमाटर का भाव 120 से 130 रुपये के बीच है. हरी मिर्ची भी 100 के पार है. कोई सब्जी सस्ती नहीं है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि वह झोला भर के खरीदारी कर पाएंगे.

"सब्जियों के दाम में आग लग गई है. काफी समय से झोला लेकर घूम रहा हूं लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं खरीद पाया हूं. सब्जियों की महंगाई इतनी है कि जिसे 2 किलो सब्जी खरीदना है वह ढाई सौ ग्राम खरीद कर निकल रहा है. सब्जी मंडी में भी दुकानदारों के पास स्टॉक कम रह रहा है और लोगों की भीड़ भी कम नजर आ रही है. सब्जियों के महंगाई के कारण चना, काबुली चना, सोयाबीन जैसी वैकल्पिक चीजों का सहारा लेना पर रहा है."-चुनचुन कुमार, आम आदमी

पटना में सब्जियों का रेट
पटना में सब्जियों का रेट

क्या कहता है आम आदमी: सब्जी खरीद रहे एसबी सिंह ने कहा कि सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. हरी साग सब्जियों के दाम में आग लगी हुई है. थैला लेकर सब्जी खरीदने निकल रहे हैं लेकिन जेब का पैसा खत्म हो जा रहा है और थैला नहीं भर पा रहा है. सभी इतनी महंगी है कि उन्हें नहीं लग पा रहा कि वह सब्जी खरीद कर भी लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि 1 सप्ताह के लिए लोगों को एकजुट होकर हरी साग-सब्जियों का त्याग कर देना चाहिए ताकि डिमांड कम हो तो भाव में कुछ गिरावट आए.

खरीदना तो दूर सब्जी देखने से भी डरे ग्राहक: बाजर आई मंजू देवी ने बताया कि हरी साग सब्जियां इतनी महंगी है कि हिम्मत नहीं हो पा रही है सब्जियों के ऊपर देखने की. वह काफी समय से मंडी में घूम रही हैं सब्जियां पसंद आ रही है लेकिन भाव इतना है कि खरीद नहीं पा रही. झोला लेकर घूम रही है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि झोला भर के सब्जी खरीद पाएंगी. सब्जियों की महंगाई इतनी बढ़ी हुई है कि घर का पूरा बजट बिगड़ गया है.

मंडी में  सब्जी लेकर बैठे  दुकानदार
मंडी में सब्जी लेकर बैठे दुकानदार

टमाटर के दाम में लगी आग: मंडी में सब्जी बेच रहे समरजीत ने बताया कि सब्जियों के मांगे होने का कारण है कि किसान ही व्यापारियों को महंगी सब्जियां बेच रहे हैं. बीते दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ी जिसके वजह से सब्जियों के पौधे जल गए और उसके बाद लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिससे बचे पौधे भी गल गए. सभी सब्जियां बाहर से आ रही है ऐसे में सब्जियों में महंगाई है. बेंगलुरु का टमाटर 130-140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं नेपाल का टमाटर 110 से 120 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है. हरी मिर्ची भी बीते 5 दिनों में 40 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है.

"किसान सब्जी व्यापारियों को महंगे दाम पर सब्जियां बेच रहे हैं. बारिश होने की वजह से सब्जी उपज पर काफी फर्क परा है. खेतों में पानी लगने सब्जी के पौधे गल गए हैं. दूसरे राज्यों से सब्जियां मंगाई जा रही हैं. जिसमें बेंगलुरु का टमाटर 130-140 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं नेपाल से आया टमाटर 110 से 120 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है." - समरजीत, सब्जी दुकानदार

मंहगी सब्जी बेच रहे किसान: सब्जी दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि हरी साग सब्जियां 60 रुपये प्रति किलो से कम के भाव में नहीं है. जो साफ सुथरा अच्छा है वह 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बिहार में इन दिनों सब्जियों की पैदावार अच्छी नहीं हो रही है. इसलिए अधिकांश सब्जियां बाहर से आ रही है और यहां से भी जो सब्जियां लोकल की मिल रही है, वह भी महंगी है. किसान महंगी सब्जी बेच रहे हैं.

मंडी में सब्जी की दुकान  पर सन्नाटा
मंडी में सब्जी की दुकान पर सन्नाटा

जरूरत से कम हुई खरीदारी: दुकानदार राजकुमार शाह ने कहा कि किसान से ही व्यापारियों को महंगी सब्जियां मिल रही है. ऐसे में मंडी में सब्जियों के भाव में महंगाई है. इसका असर उन लोगों के बिक्री पर भी हो रहा है और लोग जरूरत से काफी कम खरीदारी कर रहे हैं. किसी को 1 किलो टमाटर खरीदना है तो वह ढाई सौ ग्राम खरीद कर निकल जा रहा है. हरी साग सब्जियां भी लोग आधा किलो से 1 किलो तक ही खरीद पा रहे हैं. बरसात तक सब्जियों के भाव में कोई विशेष राहत मिलने के आसार भी नहीं बन रहे हैं.

बिहार में सब्जी का रेट

पटना: चिलचिलाती गर्मी के बाद झमाझम बारिश से प्रदेश में सब्जियों की पैदावार में गिरावट आई है और इसका असर सब्जियों के दाम पर पड़ा है. हरी साग सब्जियों के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं और मंडी में थैला लेकर सब्जी खरीदने पहुंच रहे लोग बिना थैला भरे सब्जी मंडी से निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जेब खाली हो जा रही है लेकिन सब्जियों से थैला नहीं भर पा रहा है. हरी साग सब्जियां पटना की मंडी में 60रुपये प्रति किलो से कम में नहीं है. अदरक हरी मिर्च और टमाटर के भाव ने आग लगा रखी है.

पढ़ें-गया के देसी हाट में बिक रही विदेशी सब्जियां, अलग-अलग देश की कई वेराइटियां उपलब्ध

नहीं भर रहा लोगों का थैला: पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में खरीददारी कर रहे चुनचुन कुमार ने कहा कि सब्जियों के भाव में महंगाई बहुत है. हरी साग सब्जियां 60 रुपये किलो से कम के भाव में नहीं मिल रही है. झोला लेकर सब्जी खरीदने के लिए घूम रहे हैं लेकिन झोला खाली ही रह गया है. टमाटर का भाव 120 से 130 रुपये के बीच है. हरी मिर्ची भी 100 के पार है. कोई सब्जी सस्ती नहीं है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि वह झोला भर के खरीदारी कर पाएंगे.

"सब्जियों के दाम में आग लग गई है. काफी समय से झोला लेकर घूम रहा हूं लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं खरीद पाया हूं. सब्जियों की महंगाई इतनी है कि जिसे 2 किलो सब्जी खरीदना है वह ढाई सौ ग्राम खरीद कर निकल रहा है. सब्जी मंडी में भी दुकानदारों के पास स्टॉक कम रह रहा है और लोगों की भीड़ भी कम नजर आ रही है. सब्जियों के महंगाई के कारण चना, काबुली चना, सोयाबीन जैसी वैकल्पिक चीजों का सहारा लेना पर रहा है."-चुनचुन कुमार, आम आदमी

पटना में सब्जियों का रेट
पटना में सब्जियों का रेट

क्या कहता है आम आदमी: सब्जी खरीद रहे एसबी सिंह ने कहा कि सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. हरी साग सब्जियों के दाम में आग लगी हुई है. थैला लेकर सब्जी खरीदने निकल रहे हैं लेकिन जेब का पैसा खत्म हो जा रहा है और थैला नहीं भर पा रहा है. सभी इतनी महंगी है कि उन्हें नहीं लग पा रहा कि वह सब्जी खरीद कर भी लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि 1 सप्ताह के लिए लोगों को एकजुट होकर हरी साग-सब्जियों का त्याग कर देना चाहिए ताकि डिमांड कम हो तो भाव में कुछ गिरावट आए.

खरीदना तो दूर सब्जी देखने से भी डरे ग्राहक: बाजर आई मंजू देवी ने बताया कि हरी साग सब्जियां इतनी महंगी है कि हिम्मत नहीं हो पा रही है सब्जियों के ऊपर देखने की. वह काफी समय से मंडी में घूम रही हैं सब्जियां पसंद आ रही है लेकिन भाव इतना है कि खरीद नहीं पा रही. झोला लेकर घूम रही है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि झोला भर के सब्जी खरीद पाएंगी. सब्जियों की महंगाई इतनी बढ़ी हुई है कि घर का पूरा बजट बिगड़ गया है.

मंडी में  सब्जी लेकर बैठे  दुकानदार
मंडी में सब्जी लेकर बैठे दुकानदार

टमाटर के दाम में लगी आग: मंडी में सब्जी बेच रहे समरजीत ने बताया कि सब्जियों के मांगे होने का कारण है कि किसान ही व्यापारियों को महंगी सब्जियां बेच रहे हैं. बीते दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ी जिसके वजह से सब्जियों के पौधे जल गए और उसके बाद लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिससे बचे पौधे भी गल गए. सभी सब्जियां बाहर से आ रही है ऐसे में सब्जियों में महंगाई है. बेंगलुरु का टमाटर 130-140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं नेपाल का टमाटर 110 से 120 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है. हरी मिर्ची भी बीते 5 दिनों में 40 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है.

"किसान सब्जी व्यापारियों को महंगे दाम पर सब्जियां बेच रहे हैं. बारिश होने की वजह से सब्जी उपज पर काफी फर्क परा है. खेतों में पानी लगने सब्जी के पौधे गल गए हैं. दूसरे राज्यों से सब्जियां मंगाई जा रही हैं. जिसमें बेंगलुरु का टमाटर 130-140 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं नेपाल से आया टमाटर 110 से 120 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है." - समरजीत, सब्जी दुकानदार

मंहगी सब्जी बेच रहे किसान: सब्जी दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि हरी साग सब्जियां 60 रुपये प्रति किलो से कम के भाव में नहीं है. जो साफ सुथरा अच्छा है वह 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बिहार में इन दिनों सब्जियों की पैदावार अच्छी नहीं हो रही है. इसलिए अधिकांश सब्जियां बाहर से आ रही है और यहां से भी जो सब्जियां लोकल की मिल रही है, वह भी महंगी है. किसान महंगी सब्जी बेच रहे हैं.

मंडी में सब्जी की दुकान  पर सन्नाटा
मंडी में सब्जी की दुकान पर सन्नाटा

जरूरत से कम हुई खरीदारी: दुकानदार राजकुमार शाह ने कहा कि किसान से ही व्यापारियों को महंगी सब्जियां मिल रही है. ऐसे में मंडी में सब्जियों के भाव में महंगाई है. इसका असर उन लोगों के बिक्री पर भी हो रहा है और लोग जरूरत से काफी कम खरीदारी कर रहे हैं. किसी को 1 किलो टमाटर खरीदना है तो वह ढाई सौ ग्राम खरीद कर निकल जा रहा है. हरी साग सब्जियां भी लोग आधा किलो से 1 किलो तक ही खरीद पा रहे हैं. बरसात तक सब्जियों के भाव में कोई विशेष राहत मिलने के आसार भी नहीं बन रहे हैं.

Last Updated : Jul 10, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.