ETV Bharat / state

PMCH में पिछले 2 दिनों में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, सेकंड वेब का इंडिकेशन- डॉ. अरुण अजय - सेकंड वेब का इंडिकेशन

डॉ. अरुण अजय ने बताया कि हाल में पिछले 2 दिनों में जितनी तेजी से नए मामले सामने आए हैं यह चिंता की बात है. रविवार तक पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में फिर से एडमिट मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.

patna
patna
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 2:28 PM IST

पटनाः राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले में कमी देखने को मिल रही थी. डॉक्टर्स इस पर राहत जता रहे थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में पिछले दो दिनों में हुई बढ़त ने डॉक्टरों की चिंताएं बढ़ा दी है. पटना में 150 से 200 तक प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं पिछले दो दिनों से यह आंकड़ा फिर से 300 के करीब पहुंच रहा है.

नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में पिछले दो दिनों में एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रेशियो में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि पिछले 2 दिनों में कोरोना के नए मरीज काफी तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि लगभग दो-तीन सप्ताह से प्रतिदिन एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या 3 से 5 तक सीमित थी, वहीं पिछले 2 दिनों में यह 10 से 12 हो गई है.

देखें रिपोर्ट

सेकंड वेब का इंडिकेशन
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि 2 दिन पहले पीएमसीएच के 102 बेड की कोविड-19 वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 32 हो गई थी और एनएमसीएच में भी मरीजों की संख्या 20 से कम हो गई थी. उन्होंने कहा कि हाल में पिछले 2 दिनों में जितनी तेजी से नए मामले सामने आए हैं यह चिंता की बात है. रविवार तक पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में फिर से एडमिट मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. अरुण अजय ने कहा कि पिछले दो दिनों में अस्पताल से प्रतिदिन 3 से 5 की संख्या में मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके बावजूद मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है जो नवंबर में होने वाले सेकंड वेब का इंडिकेशन है और यह चिंता का विषय है.

'पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल खतरनाक'
पीएमसीएच उपाधीक्षक ने कहा कि नए मामले में बढ़ोतरी के दो कारण हो सकते हैं. पहला कारण एनवायरमेंट से जोड़कर देखा जा सकता है और दूसरा लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना हो सकता है. उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फिजिकल डिस्टेंस फॉलो नहीं हो रहा है और लोग अब मास्क का प्रयोग भी सजगता से नहीं कर रहे हैं.

'पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रयोग से बचे लोग'
डॉ. अरुण अजय ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को बिना मास्क और गलब्स के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी के समय बेवजह घरों से बाहर नहीं घूमना चाहिए और जरूरी काम से घर से बाहर निकलने पर भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए. लोगों को बाहर निकलने पर नाक और मुंह को मास्क से ढक कर रखना चाहिए.

'मरीजों की सेवा में लगे हैं डॉक्टर'
पीएमसीएच उपाधीक्षक ने कहा कि पीएमसीएच में एडमिट होने वाले अधिकांश कोरोना मरीज दूसरे नर्सिंग हॉस्पिटल से रेफर होकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों में अस्पताल में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर लगातार मरीजों की सेवा में मुस्तैदी से लगे हुए हैं.

वार्ड में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की सुविधा
कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि वार्ड में बेडसाइड अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं थी जो रविवार से शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात डिलीवरी का सीरियस केस पहुंचा. इसमें मरीज कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद आनन-फानन में बेडसाइड अल्ट्रासाउंड इंस्टॉल किया गया.

पटनाः राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले में कमी देखने को मिल रही थी. डॉक्टर्स इस पर राहत जता रहे थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में पिछले दो दिनों में हुई बढ़त ने डॉक्टरों की चिंताएं बढ़ा दी है. पटना में 150 से 200 तक प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं पिछले दो दिनों से यह आंकड़ा फिर से 300 के करीब पहुंच रहा है.

नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में पिछले दो दिनों में एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रेशियो में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि पिछले 2 दिनों में कोरोना के नए मरीज काफी तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि लगभग दो-तीन सप्ताह से प्रतिदिन एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या 3 से 5 तक सीमित थी, वहीं पिछले 2 दिनों में यह 10 से 12 हो गई है.

देखें रिपोर्ट

सेकंड वेब का इंडिकेशन
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि 2 दिन पहले पीएमसीएच के 102 बेड की कोविड-19 वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 32 हो गई थी और एनएमसीएच में भी मरीजों की संख्या 20 से कम हो गई थी. उन्होंने कहा कि हाल में पिछले 2 दिनों में जितनी तेजी से नए मामले सामने आए हैं यह चिंता की बात है. रविवार तक पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में फिर से एडमिट मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. अरुण अजय ने कहा कि पिछले दो दिनों में अस्पताल से प्रतिदिन 3 से 5 की संख्या में मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके बावजूद मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है जो नवंबर में होने वाले सेकंड वेब का इंडिकेशन है और यह चिंता का विषय है.

'पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल खतरनाक'
पीएमसीएच उपाधीक्षक ने कहा कि नए मामले में बढ़ोतरी के दो कारण हो सकते हैं. पहला कारण एनवायरमेंट से जोड़कर देखा जा सकता है और दूसरा लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना हो सकता है. उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फिजिकल डिस्टेंस फॉलो नहीं हो रहा है और लोग अब मास्क का प्रयोग भी सजगता से नहीं कर रहे हैं.

'पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रयोग से बचे लोग'
डॉ. अरुण अजय ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को बिना मास्क और गलब्स के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी के समय बेवजह घरों से बाहर नहीं घूमना चाहिए और जरूरी काम से घर से बाहर निकलने पर भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए. लोगों को बाहर निकलने पर नाक और मुंह को मास्क से ढक कर रखना चाहिए.

'मरीजों की सेवा में लगे हैं डॉक्टर'
पीएमसीएच उपाधीक्षक ने कहा कि पीएमसीएच में एडमिट होने वाले अधिकांश कोरोना मरीज दूसरे नर्सिंग हॉस्पिटल से रेफर होकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों में अस्पताल में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर लगातार मरीजों की सेवा में मुस्तैदी से लगे हुए हैं.

वार्ड में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की सुविधा
कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि वार्ड में बेडसाइड अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं थी जो रविवार से शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात डिलीवरी का सीरियस केस पहुंचा. इसमें मरीज कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद आनन-फानन में बेडसाइड अल्ट्रासाउंड इंस्टॉल किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.