ETV Bharat / state

पटना में विधायकों के लिए आवास बनकर तैयार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन - Inauguration of MLA Flat by CM Nitish Kumar

वीरचंद पटेल पथ पर विधायकों का आवास बनकर (House construction on Virchand Patel Path) तैयार है. विधायकों को आवंटित भी कर दिया गया है. 60 से अधिक आवास बनकर तैयार हैं. अब बस इसका उद्घाटन होना बाकी है. सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में विधायकों के लिए आवास बनकर तैयार
पटना में विधायकों के लिए आवास बनकर तैयार
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:51 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित वीरचंद पटेल पथ पर विधायकों का आवास बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों के लिए बनाए गए नए आवासों का उद्घाटन (Inauguration of MLA Flat by CM Nitish Kumar ) करेंगे. पिछले काफी समय से आवास बनकर तैयार है और विधायकों को आवंटित भी कर दिया गया है. 60 से अधिक आवास बनकर तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः विधायकों को जल्द मिलेंगे फ्लैट, विधानसभा अध्यक्ष ने 15 दिन में 65 भवन उपलब्ध कराने को कहा

विधानसभा अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूदः बिहार सरकार ने विधायक आवास योजना अंतर्गत विधायकों के लिए आवास का निर्माण कराया है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी करेंगे. कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी मौजूद रहेंगे. विधायक आवास निर्माण योजना लंबे समय से विवादों में भी रहा है. मामला कोर्ट में भी गया है.

अभी भी कई आवास पूरा नहींः 243 विधायकों के लिए वीर चंद पटेल पथ पर स्थित इलाके में आवास का निर्माण कराया जा रहा है. उसमें से अभी भी बड़ी संख्या में आवास आधा अधूरा है और उसे पूरा होने में समय लगेगा. बिहार सरकार की ओर से इससे पहले विधान परिषद के 75 सदस्यों के लिए भी आवास का निर्माण कराया गया है. फिलहाल अधिकांश विधायकों के पास आवास नहीं है और उसके कारण जब भी सत्र चलता है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन फिलहाल कई विधायकों को बड़ी राहत मिलेगी.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित वीरचंद पटेल पथ पर विधायकों का आवास बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों के लिए बनाए गए नए आवासों का उद्घाटन (Inauguration of MLA Flat by CM Nitish Kumar ) करेंगे. पिछले काफी समय से आवास बनकर तैयार है और विधायकों को आवंटित भी कर दिया गया है. 60 से अधिक आवास बनकर तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः विधायकों को जल्द मिलेंगे फ्लैट, विधानसभा अध्यक्ष ने 15 दिन में 65 भवन उपलब्ध कराने को कहा

विधानसभा अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूदः बिहार सरकार ने विधायक आवास योजना अंतर्गत विधायकों के लिए आवास का निर्माण कराया है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी करेंगे. कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी मौजूद रहेंगे. विधायक आवास निर्माण योजना लंबे समय से विवादों में भी रहा है. मामला कोर्ट में भी गया है.

अभी भी कई आवास पूरा नहींः 243 विधायकों के लिए वीर चंद पटेल पथ पर स्थित इलाके में आवास का निर्माण कराया जा रहा है. उसमें से अभी भी बड़ी संख्या में आवास आधा अधूरा है और उसे पूरा होने में समय लगेगा. बिहार सरकार की ओर से इससे पहले विधान परिषद के 75 सदस्यों के लिए भी आवास का निर्माण कराया गया है. फिलहाल अधिकांश विधायकों के पास आवास नहीं है और उसके कारण जब भी सत्र चलता है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन फिलहाल कई विधायकों को बड़ी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.