पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज बिहार के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक एएन कॉलेज के परीक्षा भवन और ऑडिटोरियम समेत कई भवनों का उद्घाटन करेंगे. सीएम कॉलेज के संस्थापक बिहार के पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान विभागीय मंत्री और सचिव भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar News : उर्दू-फारसी और अरबी विषयों के लिए विशेष TET-STET पर विचार, शिक्षा विभाग की बड़ी पहल
एएन कॉलेज में कई भवनों का उदघाटन: एएन कॉलेज में 10 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है. साथ ही साढ़े तीन करोड़ की लागत से परीक्षा भवन का निर्माण कराया गया है. परीक्षा भवन में एक साथ 1000 छात्रों के बैठने की क्षमता है. आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे परीक्षा का संचालन बेहतर ढंग से हो सके. नए ऑडिटोरियम के बनने से कॉन्फ्रेंस और कई तरह के कार्यक्रम अब आसानी से कॉलेज में हो सकेंगे. इसके अलावा कॉलेज में लड़कियों के लिए छात्रावास का भी निर्माण किया गया है. इसका भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. इससे पटना के बाहर से आने वाली छात्राओं को शिक्षण कार्य में सुविधा होगी.
कॉलेज के छात्र और प्रोफेसर उत्साहित: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एएन कॉलेज में पिछले कई दिनों से तैयारी हो रही थी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशि प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम नीतीश कुमार एएन कॉलेज के विकास के लिए हमेशा मदद करते रहे हैं. पहले भी कॉलेज को सरकार की तरफ से कई तरह की मदद मिली है. आज भी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कॉलेज को बड़ी सौगात देंगे. हम सब इससे काफी खुश हैं.