ETV Bharat / state

बिहार: गांवों में घुसने नहीं देंगे कोरोना!, पंचायतों में युद्ध स्तर पर लगे हैं ये योद्धा - राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

बिहार के 8 हजार 387 पंचायतों में कोरोना को हराने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. प्रदेश में मुखिया अपने अपने क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर की देख-रेख कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 1:35 PM IST

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार गांवों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का काम जोरों पर चल रहा है. मुखिया इसको लेकर लगातार अपने-अपने गांवों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, मनरेगा मजदूरों को मास्क दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बिहार पंचायती राज
बिहार पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को आदेश दिया गया था कि सभी जगह आइसोलेशन वार्ड बनाए. बाहर से जितने लोग भी आ रहे हैं. उनको वहां रखें. साबुन, मास्क और सैनीटाइजर की व्यवस्था करें. हमने इसको लेकर सभी को निर्देशित किया है. वहीं, सरकार के आदेश को लेकर कपिलदेव कामत ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी आदेशों का पालन कर रहे हैं.

बिहार पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत
बिहार पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत
  • राज्य में कुल 39 हजार 73 गांव हैं.
  • राज्य में कुल 8 हजार 387 पंचायत हैं.
  • वहीं 534 पंचायत समिति हैं.
  • 3 हजार 800 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं
  • 402 आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं.

तकरीबन 14 हजार पंचायती राज विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इनमें कार्यपालक सहायक अकाउंटेंट और टेक्निकल विंग के भी कर्मचारी हैं. गांव भर में लॉउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें पंचायत प्रतिनिधि के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा वर्कर के साथ साथ हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं. कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति से निपटने के लिए पंचायती राज विभाग ने हर पंचायत को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराया है.

यह पढ़ें-PM से बातचीत के बाद बोले मुखिया अजय यादव- लॉकडाउन को लेकर उनकी हर सलाह मानेंगे

दी गई आर्थिक मदद
वहीं, डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कोविड-19 से सुरक्षा के लिए पंचायतों को पांचवें वित्त आयोग की अनुदान राशि खर्च करने को कहा है. ये राशि नागरिकों, कर्मचारियों और आइसोलेशन वार्ड में रह रहे लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स जैसी चीजों को मुहैया कराने के लिए पंचायतें खर्च कर रही हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के अनुदान मद में 9 लाख रुपये, पंचायत समितियों में 20 लाख और जिला परिषद के अनुदान मद में 2 करोड़ तक की राशि रखी हुई है.

पढ़ें ये खबर- कोरोना से जंग में योद्धा बनीं मुखिया रितु जायसवाल, पंचायती राज मंत्रालय ने की तारीफ

मुखिया की हो रही सराहना
गांवों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई जिलों के ग्राम पंचायतों के मुखिया एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं. नई-नई पहल कर ये मुखिया लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इन्हीं में से सीतामढ़ी सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल भी शामिल हैं. पंचायत में उनके किये गये कार्यों को लेकर केंद्र की पंचायती राज मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनकी सराहना भी की है.

सरकार की गाइडलाइन को ग्राउंड तक पहुंचा रहा है
सरकार की गाइडलाइन को ग्राउंड तक पहुंचा रहा है

पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों के पंचायत प्रमुखों से कोरोना को लेकर बात की. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रमुखों से उनके क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे काम, लॉकडाउन की स्थिति और बाहर फंसे लोगों को लेकर जानकारी ली. जहानाबाद जिले के धरनिया पंचायत के मुखिया अजय यादव से भी बाहर फंसे लोगों और लॉकडाउन को लेकर जानकारी ली. पीएम को जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि क्षेत्र में गाइडलाइन्स के अनुसार लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार गांवों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का काम जोरों पर चल रहा है. मुखिया इसको लेकर लगातार अपने-अपने गांवों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, मनरेगा मजदूरों को मास्क दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बिहार पंचायती राज
बिहार पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को आदेश दिया गया था कि सभी जगह आइसोलेशन वार्ड बनाए. बाहर से जितने लोग भी आ रहे हैं. उनको वहां रखें. साबुन, मास्क और सैनीटाइजर की व्यवस्था करें. हमने इसको लेकर सभी को निर्देशित किया है. वहीं, सरकार के आदेश को लेकर कपिलदेव कामत ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी आदेशों का पालन कर रहे हैं.

बिहार पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत
बिहार पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत
  • राज्य में कुल 39 हजार 73 गांव हैं.
  • राज्य में कुल 8 हजार 387 पंचायत हैं.
  • वहीं 534 पंचायत समिति हैं.
  • 3 हजार 800 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं
  • 402 आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं.

तकरीबन 14 हजार पंचायती राज विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इनमें कार्यपालक सहायक अकाउंटेंट और टेक्निकल विंग के भी कर्मचारी हैं. गांव भर में लॉउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें पंचायत प्रतिनिधि के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा वर्कर के साथ साथ हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं. कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति से निपटने के लिए पंचायती राज विभाग ने हर पंचायत को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराया है.

यह पढ़ें-PM से बातचीत के बाद बोले मुखिया अजय यादव- लॉकडाउन को लेकर उनकी हर सलाह मानेंगे

दी गई आर्थिक मदद
वहीं, डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कोविड-19 से सुरक्षा के लिए पंचायतों को पांचवें वित्त आयोग की अनुदान राशि खर्च करने को कहा है. ये राशि नागरिकों, कर्मचारियों और आइसोलेशन वार्ड में रह रहे लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स जैसी चीजों को मुहैया कराने के लिए पंचायतें खर्च कर रही हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के अनुदान मद में 9 लाख रुपये, पंचायत समितियों में 20 लाख और जिला परिषद के अनुदान मद में 2 करोड़ तक की राशि रखी हुई है.

पढ़ें ये खबर- कोरोना से जंग में योद्धा बनीं मुखिया रितु जायसवाल, पंचायती राज मंत्रालय ने की तारीफ

मुखिया की हो रही सराहना
गांवों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई जिलों के ग्राम पंचायतों के मुखिया एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं. नई-नई पहल कर ये मुखिया लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इन्हीं में से सीतामढ़ी सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल भी शामिल हैं. पंचायत में उनके किये गये कार्यों को लेकर केंद्र की पंचायती राज मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनकी सराहना भी की है.

सरकार की गाइडलाइन को ग्राउंड तक पहुंचा रहा है
सरकार की गाइडलाइन को ग्राउंड तक पहुंचा रहा है

पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों के पंचायत प्रमुखों से कोरोना को लेकर बात की. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रमुखों से उनके क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे काम, लॉकडाउन की स्थिति और बाहर फंसे लोगों को लेकर जानकारी ली. जहानाबाद जिले के धरनिया पंचायत के मुखिया अजय यादव से भी बाहर फंसे लोगों और लॉकडाउन को लेकर जानकारी ली. पीएम को जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि क्षेत्र में गाइडलाइन्स के अनुसार लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.