पटना: 21 अगस्त को चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बिहार में चुनाव का रास्ता साफ कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कोरोना को देखते हुए आयोग ने बचाव के लिए कई तरह की व्यवस्था की है.
चुनाव का रास्ता साफ
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और सेनेटाइजर की व्यवस्था करने की बात गाइडलाइन में की है. इसके साथ ही गाइडलाइन में उम्मीदवार से लेकर वोटर तक के लिए हर तरह का एहतियात आयोग ने बरता है. आयोग के गाइडलाइन से असमंजस समाप्त हो गया है.
नई गाइडलाइन से वर्चुअल रैली की तैयारी साफ
अरविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी लंबे समय से चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. चुनाव आयोग जब भी चुनाव कराएगा, बीजेपी चुनाव के लिए तैयार रहेगी. बीजेपी की ओर से लगातार वर्चुअल माध्यम के प्रचार किया गया है. अब नई गाइडलाइन के आने के बाद चुनाव का रास्ता साफ है.